नेशनल टेस्ट हाउस का 114वां स्थापना दिवस: ड्रोन सर्टिफिकेशन, ईवी टेस्टिंग लैब और एआई आधारित सेवाओं की शुरुआत

नई दिल्ली:
नेशनल टेस्ट हाउस (NTH) ने अपने 114वें स्थापना दिवस के मौके पर कई नई तकनीकी और भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करने वाली सुविधाओं की शुरुआत की। इस मौके पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि NTH अब एआई (Artificial Intelligence) आधारित टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पर फोकस करेगा, जिससे भारत को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
जोशी ने बताया कि NTH ने पिछले साल की तुलना में 60.36% ज्यादा सैंपल टेस्टिंग की और 2024-25 में ₹44.45 करोड़ का राजस्व हासिल किया। उन्होंने कहा कि Laboratory Data Automation System (LDAS) और नया मोबाइल ऐप लॉन्च होने से इंडस्ट्री और उपभोक्ताओं को लैब सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी और टेस्टिंग प्रक्रिया और तेज होगी।
इस दौरान मंत्री ने पहली बार देश में ड्रोन सर्टिफिकेट दो भारतीय कंपनियों को जारी किए। इसके साथ ही कई नई लैब सुविधाओं का उद्घाटन किया गया, जिनमें शामिल हैं:
-
ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) टेस्टिंग लैब, कोलकाता – ईवी बैटरी और चार्जिंग सिस्टम की टेस्टिंग के लिए।
-
ड्रोन टेस्टिंग फैसिलिटी, गाजियाबाद – डिफेंस, कृषि, लॉजिस्टिक्स और सर्विलांस ड्रोन की टेस्टिंग के लिए।
-
केमिकल टेस्टिंग लैब, गाजियाबाद – इंडस्ट्रियल मैटीरियल, पर्यावरण मॉनिटरिंग और ऑर्गेनिक फूड टेस्टिंग के लिए।
NTH ने इस अवसर पर CIPET, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (NISE), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विंड एनर्जी (NIWE), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और जयपुर यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किए। ये समझौते प्लास्टिक, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों, रियल एस्टेट गुणवत्ता आश्वासन और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देंगे।
प्रह्लाद जोशी ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट के आह्वान के अनुरूप NTH की नई पहलें भारत को विश्वस्तरीय टेस्टिंग सेवाओं के साथ एक आत्मनिर्भर और नवोन्मेषी राष्ट्र बनाएंगी।”
NTH की स्थापना वर्ष 1911 में कोलकाता के अलीपुर में हुई थी। इसे भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद टेस्टिंग व सर्टिफिकेशन संस्था माना जाता है, जिसका जुड़ाव नोबेल विजेता सर सी.वी. रमण जैसे महान वैज्ञानिकों से भी रहा है।