ईआईटी रोपड़ ने शुरू किया SPRINT नॉर्थ एडिशन, 100 स्टार्टअप्स 100 डेज़ पहल के तहत गुरुग्राम से गूंजा नवाचार का बिगुल

12 September, 2025, 9:54 pm

 

गुरुग्राम, 12 सितंबर 2025:
भारत के डीपटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति और दिशा देने के उद्देश्य से आज आईआईटी रोपड़ द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी पहल “100 स्टार्टअप्स 100 डेज़” के तहत SPRINT नॉर्थ एडिशन का शुभारंभ आईआईएलएम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में हुआ। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गजों, सरकारी अधिकारियों, निवेशकों, स्टार्टअप संस्थापकों और शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

यह कार्यक्रम आईआईटी रोपड़ टीआईएफ (iHub - AWaDH, जो डीएसटी के एनएम-आईसीपीएस के तहत टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है), ANNAM.AI (शिक्षा मंत्रालय द्वारा एआई इन एग्रीकल्चर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) और टीबीआईएफ के सहयोग से आयोजित किया गया।


मुख्य आकर्षण:

  • डॉ. राधिका तिक्खा, सीईओ, आईआईटी रोपड़ टीआईएफ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए AWaDH के विजन और डीपटेक इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की योजना पर प्रकाश डाला।

  • डॉ. मुकेश केस्टवाल, सीआईओ, आईआईटी रोपड़ टीआईएफ ने बताया कि अब तक इस पहल के तहत 160+ स्टार्टअप्स को समर्थन दिया गया है, जिसमें ₹17 करोड़ का निवेश और ₹110 करोड़ से अधिक की बाहरी फंडिंग जुटाई गई है।

  • राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मात्र तीन महीने पहले मई में हरियाणा से शुरू हुए SPRINT ने अब हैदराबाद और गुरुग्राम तक अपनी पहुंच बना ली है।

  • इस मौके पर 13 स्टार्टअप्स और 3 GENESIS EIR इनोवेटर्स को उनके उत्कृष्ट कार्य और नवाचार के लिए चेक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।


विशेष पैनल चर्चा:

“बियॉन्ड बॉर्डर्स: अनलॉकिंग द फ्यूचर ऑफ डीपटेक इन्वेस्टमेंट” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया:

  • सुश्री माया शेरमन (इज़राइल दूतावास, भारत)

  • सुश्री नेमेसिसा उज्जैन (द सर्किल FC)

  • सुश्री नेहा मल्होत्रा (MeritX Ventures)

  • श्री मयंक कुमार (NASSCOM)

  • श्री हिमांशु जोशी (AIM, नीति आयोग)

  • मॉडरेटर: श्री संतोष शर्मा (BookMyJet)

इसके अलावा, डॉ. प्रीत संधू (AVPL इंटरनेशनल) और श्री खालिद वानी (One Capitall Ltd & KWCG) ने अपने स्टार्टअप सफर को साझा किया।


महत्वपूर्ण घोषणाएँ:

  • DTC Accelerate – ClimateTech कार्यक्रम की लॉन्चिंग (NASSCOM के सहयोग से)।

  • AWaDH प्रोग्रेस रिपोर्ट का विमोचन।

  • भारत इनोवेट 2026 का अपडेट – जिसमें 13 आईआईटी के सहयोग से भारत के शीर्ष 100 नवाचार जून 2026 में फ्रांस में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किए जाएंगे


महत्वपूर्ण वक्तव्य:

प्रो. राजीव आहुजा, निदेशक, आईआईटी रोपड़:
“100 स्टार्टअप्स 100 डेज़ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो उद्यमियों को गति, पैमाना और स्थायित्व प्रदान करेगा।”


इस कार्यक्रम में 50+ वेंचर कैपिटल पार्टनर्स, 40+ इनक्यूबेटर्स और मेइटी स्टार्टअप हब, भाषिनी, स्टार्टअप इंडिया, इंडिया एआई, सीफंड जैसे कई सरकारी निकायों की भागीदारी रही। कुल मिलाकर 130+ हितधारक इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने।
कार्यक्रम का समापन प्रो. सौरभ त्रिवेदी, सीईओ, आईआईएलएम इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।