पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन हड़ताल पर, जिला बार एसोसिएशनों से भी समर्थन की अपील

चंडीगढ़, 18 सितंबर 2024।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गंभीर घटनाक्रम के चलते हड़ताल का ऐलान किया है। एसोसिएशन के मानद सचिव गगनदीप जम्मू ने बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा को पत्र लिखकर जिला बार एसोसिएशनों से भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।
पत्र में कहा गया है कि एडवोकेट रवनीत कौर और एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लैसी द्वारा कथित तौर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मानद सचिव और अन्य सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इसके अलावा, कोर्ट परिसर में खुलेआम धमकी और डराने-धमकाने जैसी घटनाएं भी हुईं।
एसोसिएशन ने इस मामले को बार-बार हाईकोर्ट और संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर नाराज़गी जताई है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया कि मामले को लेकर बार के कड़े विरोध के बावजूद, संबंधित एडवोकेट को अपना केस सूचीबद्ध (फिक्स) करने की अनुमति दी गई, जिससे बार के सदस्यों में गहरा आक्रोश है।
बार की गरिमा बचाने और अनुशासन कायम रखने के लिए एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से आज एक दिन की हड़ताल का फैसला किया।
गगनदीप जम्मू ने कहा कि, "हम बार काउंसिल से आग्रह करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की *जिला बार एसोसिएशनों को हड़ताल का आह्वान* करने के लिए निर्देशित करें। यह कदम वकीलों के पेशे की गरिमा को बनाए रखने के लिए जरूरी है।"
इस घटनाक्रम के बाद अब पूरे पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकीलों में हलचल है और देखना होगा कि जिला बार एसोसिएशन किस तरह का रुख अपनाते हैं।