पीएम विश्वकर्मा योजना और एनएसएसएच पर मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन

बोधगया, बिहार, 18 सितंबर 2025।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जितन राम मांझी ने आज बोधगया में ‘पीएम विश्वकर्मा और नेशनल SC-ST हब मेगा कॉन्क्लेव’ की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएम विश्वकर्मा योजना के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे, बिहार सरकार के मंत्री श्री नितीश मिश्रा, डॉ. प्रेम कुमार और श्री जनक राम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना ने दो वर्षों में 30 लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को जोड़ा है। इनमें से 23 लाख को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण, 8 लाख को टूलकिट और 5 लाख कारीगरों को 4,100 करोड़ रुपये के बिना जमानत वाले ऋण उपलब्ध कराए गए हैं।
*बिहार में उल्लेखनीय उपलब्धियां:*
* 1.62 लाख कारीगर पंजीकृत
* 1.05 लाख को प्रशिक्षण
* 19,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ के ऋण
* 92% लाभार्थी SC/ST/OBC समुदाय से
* 33% महिलाएँ
शोभा करंदलाजे ने महिला उद्यमियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
मेगा कॉन्क्लेव में 2,500 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया। 100 स्टॉल लगाए गए, जहां कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की गई। तकनीकी सत्रों में मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना को सशक्त बनाने के लिए *नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद (NID)* और *इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA)* के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
---