मोहाली की रामलीला बनेगी प्रेरणा: इस बार मंच से गूंजेगा संदेश – पर्यावरण बचाना ही धर्म

19 September, 2025, 8:51 pm

मोहाली की रामलीला बनेगी प्रेरणा: इस बार मंच से गूंजेगा संदेश – पर्यावरण बचाना ही धर्म

मोहाली, 19 सितंबर 2025 (कुलबीर सिंह कालसी): श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी मोहाली (फेज-1) इस वर्ष अपनी भव्य रामलीला में एक अनोखी पहल करने जा रही है। पारंपरिक मंचन और रावण दहन के साथ-साथ इस बार का मुख्य थीम पर्यावरण संरक्षण होगा। हाल ही में देश के कई राज्यों में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं ने साफ संकेत दे दिए हैं कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ इंसानों पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में रामलीला के मंच से लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देना समय की मांग और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों है।

कमेटी के अध्यक्ष आसू शुद्ध ने बताया कि इस बार रामलीला के कई दृश्यों को इस तरह प्रस्तुत किया जाएगा कि दर्शक उनसे प्रेरणा लें और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प करें। उन्होंने कहा कि जैसे रामायण के आदर्श समाज को सही दिशा दिखाते हैं, वैसे ही समाज को यह भी जागरूक करना जरूरी है कि पेड़-पौधों, पानी और हवा की रक्षा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।

कमेटी के प्रेस सचिव प्रिंस मिश्रा ने जानकारी दी कि रामलीला मैदान में प्रतिदिन पर्यावरण जागरूकता से जुड़े संदेश पोस्टर और बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर एक ग्रीन ज़ोन भी तैयार किया जाएगा, जहां लोगों को पौधारोपण, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण की रक्षा से जुड़े सुझाव और जानकारी दी जाएगी।

वरिष्ठ दर्शकों और कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों का कहना है कि पहले रामलीला को केवल धार्मिक आयोजन के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह समाज को नई दिशा देने वाले मंच के रूप में विकसित हो रही है। इस बार मोहाली की रामलीला न केवल भगवान श्रीराम के आदर्शों का संदेश देगी, बल्कि हर घर तक पर्यावरण बचाने का संकल्प भी पहुंचाएगी।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रतीक, कोषाध्यक्ष उपिंदर सोढ़ी, महासचिव कमल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अमित वर्मा, सिकंदर, संदीप राणा, यतिन खट्टर, आयुष युवराज कोचर सहित अन्य सदस्य और कलाकार मौजूद रहे।