Delhi BJP द्वारा युवाओं को नशामुक्त करने के संकल्प के साथ DU में आयोजित की गई ‘नमो युवा रन’ मैराथन

नई दिल्ली, 21 सितंबर : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सुबह 7 बजे देशभर के 75 स्थानों पर एक साथ युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने के लिए ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया गया। इस सीरीज में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया गया।
दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन को सांसद श्री मनोज तिवारी, दिल्ली भाजपा सह प्रभारी डॉक्टर अलका गुर्जर एवं पद्मश्री सम्मानित एथलीट सुश्री सुधा सिंह ने भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राजभूषण चौधरी, पद्मश्री सम्मानित एथलीट सुश्री सुधा सिंह, कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल और दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सागर त्यागी की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ कर इस मैराथन की शुरुवात की।
पद्मश्री सुधा सिंह दिल्ली के युवाओं के बीच खेल कूद को प्रोत्साहन देने और नशा विरोधी अभियान चलाने का काम करेंगी।
इस मौके पर युवा मोर्चा प्रभारी श्री अभिषेक टंडन एवं श्री सुमित सेठ , प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री ब्रजेश राय और श्री अमित गुप्ता, मोर्चा महामंत्री श्री अरुण दराल, श्री पुनीत शर्मा और श्री गौरव जौरासिया सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री विष्णु मित्तल ने कहा की पद्मश्री सुधा सिंह दिल्ली के युवाओं के बीच खेल कूद को प्रोत्साहन देने और नशा विरोधी अभियान चलाने का काम करेंगी।
इस मौके पर श्री मनोज तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने दिल्ली में एक बड़ी मैराथन का आयोजन किया, लोगों को आमंत्रित किया और बड़ी संख्या में युवा इसमें शामिल हुए। यह 5 किलोमीटर की मैराथन जल्द ही समाप्त होगी। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित यह 'सेवा पखवाड़ा' हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि मोदी जी चाहते हैं कि उनका जन्मदिन सेवा कार्यों और नई पहलों के माध्यम से मनाया जाए।"
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प से यह दिखा दिया कि अगर संकल्प करें तो देश ही नहीं बल्कि विश्व के अलग अलग देश भी भारत के सामने झुकने को तैयार है।
उन्होंने सभी को शपथ दिलाई और कहा कि हम युवा भारत का वर्तमान भी है और भविष्य भी हैं। हम नशे से दूर रहने और अपने तन मन को सुरक्षित रखने और इस नशे की बुराई के खिलाफ डट कर खड़े रहने की प्रतिज्ञा करते हैं। अपनी जिम्मेदारी स्वयं परिवार और राष्ट्र के लिए निभाने की शपथ लेते हैं
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजभूषण चौधरी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जो नमो युवा रन का आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य देश की युवाओं को नशा मुक्ति करने का संदेश देना है ताकि युवा वर्ग विकसित भारत में अपना अहम योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिल्ली बनाने के लिए और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए आज एक थीम के साथ युवा मैदान में उतरे और मैराथन के माध्यम से आज एकत्रित हुए तकरीबन 5000 छात्रों ने इसमें पार्टिसिपेट किया और पूरे देश भर में आज युवा मोर्चा के माध्यम से कार्यक्रम हो रहा है। हमारा भारत है स्वस्थ होगा नशा मुक्त होगा।
डॉक्टर अल्का गुर्जर ने कहा कि यह दौड़ न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाने का प्रतीक है, बल्कि युवाओं में स्वस्थ और नशा मुक्त जीवन की प्रेरणा देने का संदेश भी है। इसलिए इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देती हूँ ताकि वह देश के विकास में अपना योगदान दे सके।
श्री सागर त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पखवाड़े के तहत हम लोग विभिन्न तरह के कार्यक्रम इसमें करते हैं। इस बार नमो युवा रन के नाम से हमने कार्यक्रम किया जो युवा मोर्चा ने पूरे देश भर में किया अन्य कार्यक्रम भी साथ-साथ सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे हैं, लेकिन मैराथन में हमने देखा कि कैसे इसमें युवाओं का संघ साथ देखने को मिला। सामने से युवा पार्टिसिपेट करने के लिए आया। दिल्ली नशा मुक्त बनें इस संदेश को लेकर दिल्ली का युवा मोर्चा घर-घर तक जाएगा।