जिंदल स्टील को वैश्विक मान्यता, कैटरपिलर ने दिया SER सर्टिफिकेट

23 September, 2025, 9:58 pm

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2025 – जिंदल स्टील लिमिटेड (Jindal Steel Ltd.) ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी को विश्वप्रसिद्ध कैटरपिलर इंक. (Caterpillar Inc.) द्वारा सप्लायर एक्सीलेंस रिकग्निशन (Supplier Excellence Recognition - SER) सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें कैटरपिलर के ग्लोबल सप्लायर्स के बीच उत्कृष्ट गुणवत्ता, समय पर डिलीवरी, लागत दक्षता और इनोवेशन के लिए मिला है।

यह उपलब्धि जिंदल स्टील को उन चुनिंदा वैश्विक स्टील निर्माताओं की श्रेणी में शामिल करती है जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। खास बात यह है कि जिंदल स्टील कैटरपिलर का इकलौता भारतीय सप्लायर है जो ऑफ-हाईवे और बड़े माइनिंग ट्रकों के लिए क्वेंच्ड (Q) और क्वेंच्ड एंड टेम्पर्ड (Q+Q&T) ग्रेड स्टील प्लेट्स की आपूर्ति करता है।

जिंदल स्टील लिमिटेड की प्रतिक्रिया

जिंदल स्टील लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पंकज मल्हान ने इस सम्मान पर कहा:

“यह उपलब्धि हमारे अंगुल प्लांट की पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कैटरपिलर जैसे ग्लोबल लीडर द्वारा मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व की बात है और यह हमें लगातार नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है। हम विश्वस्तरीय उत्पादों को उच्चतम गुणवत्ता, विश्वसनीयता और इनोवेशन के साथ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 साझेदारी और अंतरराष्ट्रीय पहचान

जिंदल स्टील 2017-18 से कैटरपिलर का विश्वसनीय पार्टनर रहा है और भारत का अग्रणी सप्लायर है। हाल ही में कंपनी ने डैलस, अमेरिका में आयोजित कैटरपिलर के ग्लोबल SER इवेंट और सेंचुरी सेलिब्रेशन में भी भाग लिया। इस वैश्विक कार्यक्रम में कैटरपिलर के चुनिंदा सप्लायर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

 जिंदल स्टील के बारे में

जिंदल स्टील भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक है, जो माइन-टू-मेटल मॉडल पर काम करता है।

  • निवेश पोर्टफोलियो: 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक

  • मुख्य प्लांट: अंगुल, रायगढ़ और पतरातू

  • वैश्विक उपस्थिति: भारत और अफ्रीका में स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस

  • फोकस सेक्टर: इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग

जिंदल स्टील का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता और सस्टेनेबल स्टील सॉल्यूशंस के माध्यम से देश और दुनिया के विकास को मजबूती प्रदान करना है।