जिंदल स्टील ने अंगुल में देश के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस में से एक का किया उद्घाटन, क्षमता 12 एमटीपीए तक पहुँची
.jpeg)
अंगुल (ओडिशा), 26 सितंबर 2025: जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने भारत के स्टील उद्योग में एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए ओडिशा के अंगुल स्थित अपने एकीकृत स्टील संयंत्र में देश के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस में से एक का सफलतापूर्वक कमीशनिंग कर दी है। जिंदल स्टील ने इस 5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाले नए भगवती सुभद्रिका ब्लास्ट फर्नेस-II को चालू करके अपने हॉट मेटल उत्पादन को 4 एमटीपीए से बढ़ाकर 9 एमटीपीए कर दिया है।
इस उपलब्धि के साथ हीअंगुल संयंत्र अब देश का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन स्टील प्लांट बन गया है और यह जिंदल स्टील की भविष्य की विकास रणनीति का केंद्रबिंदु होगा। इस “ब्लो-इन” समारोह का नेतृत्व जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने किया।
अत्याधुनिक तकनीक और परंपरा का संगम
5,499 घनमीटर की उपयोगी वॉल्यूम वाला यह ब्लास्ट फर्नेस न केवल भारत में बल्कि दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक फर्नेस में गिना जाएगा। खास बात ये है कि इसमें अत्याधुनिक ऑटोमेशन, मजबूत सेफ्टी-फर्स्ट डिज़ाइन और बेहतर सस्टेनेबिलिटी मानकों का समावेश किया गया है।
इस अवसर पर जिंदल स्टील के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने कहा कि "भगवती सुभद्रिका ब्लास्ट फर्नेस का कमीशनिंग जिंदल स्टील और भारत दोनों के लिए गर्व का क्षण है। अंगुल की क्षमता को 12 एमटीपीए तक बढ़ाकर हम अपनी वैश्विक प्रतिस्पर्धा को मजबूत कर रहे हैं और आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहे हैं। यह फर्नेस ओडिशा की संस्कृति में निहित परंपराओं और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है।"
भविष्य की विकास योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
इस उपलब्धि के बाद जिंदल स्टील ने अंगुल को अपने भविष्य के विस्तार का मुख्य केंद्र घोषित किया है। आने वाले वर्षों में कंपनी यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी, जिनमें—
-
परेडईप में समर्पित पोर्ट का निर्माण
-
स्लरी पाइपलाइन और कोल पाइप कन्वेयर
-
श्रीभूमि पावर प्लांट
-
नए कोक ओवन सुविधाएं शामिल हैं।
ये प्रोजेक्ट्स सप्लाई चेन की दक्षता बढ़ाने के साथ ही अंगुल को जिंदल स्टील की वैश्विक विकास रणनीति का मजबूत आधार बनाएंगे।
जिंदल स्टील: स्टील सेक्टर का अग्रणी खिलाड़ी
जिंदल स्टील भारत की प्रमुख एकीकृत स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है, जो माइन-टू-मेटल मॉडल पर काम करती है। कंपनी के अत्याधुनिक प्लांट्स अंगुल (ओडिशा), रायगढ़ (छत्तीसगढ़) और पतरातू (झारखंड) में स्थित हैं। इसके अलावा भारत और अफ्रीका में भी इसके कई रणनीतिक ऑपरेशन हैं।12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के निवेश वाले जिंदल स्टील के प्रोडक्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कोर सेक्टर्स में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कंपनी का लक्ष्य सतत विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा दोनों को संतुलित करना है।
खास बातें
-
अंगुल संयंत्र की हॉट मेटल क्षमता 4 एमटीपीए से बढ़कर 9 एमटीपीए हुई।
-
नया फर्नेस देश का सबसे बड़ा और विश्वस्तरीय मानकों वाला है।
-
अंगुल को जिंदल स्टील की ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हब बनाया जाएगा।
-
भविष्य में परेडईप पोर्ट और श्रीभूमि पावर प्लांट जैसे प्रोजेक्ट्स होंगे।