गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर और ईस्टर्न ज़ोनल कल्चरल सेंटर दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन,

26 September, 2025, 7:01 pm

 

कोलकाता, 26 सितंबर 2025:
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कोलकाता में भव्य दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत की। उन्होंने संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल और ईस्टर्न ज़ोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में जाकर मां काली के दर्शन और पूजन भी किया।

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर होने वाला नौ दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव न केवल बंगाल और भारत, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा बंगाल की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है और इसे दुनिया भर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में बंगाल का हर नागरिक — चाहे बच्चा हो, युवा हो या बुजुर्ग — शक्ति की आराधना में लीन हो जाता है।

'मां दुर्गा के आशीर्वाद से बनेगा सोनार बांग्ला'

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत का विकास बंगाल के विकास से शुरू हो। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मां दुर्गा के आशीर्वाद से बंगाल में ऐसा सरकार बनेगी जो "सोनार बांग्ला" का निर्माण करेगी।

"हम सबका दायित्व है कि बंगाल को फिर से सुरक्षित, समृद्ध, शांतिपूर्ण और जल व धन से परिपूर्ण बनाया जाए। जिस बंगाल की कल्पना गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी, उसे साकार करना ही हमारा लक्ष्य है।" – अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल एक बार फिर भारत की प्रगति का केंद्र बनेगा और यहां का विकास प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को साकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

भारी बारिश में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना

कोलकाता में हाल ही में हुई भारी बारिश में 10 से अधिक लोगों की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और पूरा देश इन दुखी परिवारों के साथ खड़ा है।

"हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ हैं।" – अमित शाह

ईश्वर चंद्र विद्यासागर को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर गृह मंत्री ने महान शिक्षाविद और समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि विद्यासागर जी का योगदान शिक्षा, विशेषकर महिलाओं की शिक्षा, तथा बंगाली भाषा और व्याकरण के संवर्धन में अतुलनीय रहा है।

"विद्यासागर जी ने गुलामी के दौर में शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में जो कार्य किए, उन्हें न केवल बंगाल बल्कि पूरा देश कभी नहीं भूल सकता।" – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि विद्यासागर जी ने अपना संपूर्ण जीवन बंगाल की भाषा, संस्कृति और शिक्षा को समर्पित कर दिया और वे सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे।


कार्यक्रम की खास बातें:

  • गृह मंत्री ने संतोष मित्रा स्क्वायर और EZCC पंडाल का उद्घाटन किया।

  • कालीघाट मंदिर में जाकर मां काली की पूजा-अर्चना की।

  • नवरात्रि और दुर्गा पूजा उत्सव को विश्व स्तर पर बंगाल की पहचान बताया।

  • विधानसभा चुनाव में "सोनार बांग्ला" निर्माण का संकल्प लिया।

  • भारी बारिश में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

  • ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी को जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी।