सेवा पर्व 2025: 'विकसित भारत के रंग, कला के संग' – कला और स्वच्छता के संदेश के साथ देशभर में कार्यक्रम

26 September, 2025, 10:42 pm

 

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2025
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के विजन को साकार करने के उद्देश्य से *सेवा पर्व 2025* का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह पर्व सेवा (Sewa), सृजनात्मकता (Creativity) और सांस्कृतिक गर्व (Cultural Pride) का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है, जिसका उद्देश्य समुदायों, संस्थानों और व्यक्तियों को एकजुट कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

26 सितंबर को सेवा पर्व के अंतर्गत *देशभर में कला कार्यशालाएं और स्वच्छता अभियान* आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में *छात्रों, कलाकारों, विद्वानों, गणमान्य व्यक्तियों और सामुदायिक नेताओं* ने भाग लिया। इन कार्यक्रमों ने सांस्कृतिक विविधता के उत्सव के साथ-साथ नागरिक जिम्मेदारी और स्वच्छता का संदेश भी मजबूत किया।

 आगरा, उत्तर प्रदेश

* *स्थान:* डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, संस्कृति परिसर
* *आयोजक:* NCZCC प्रयागराज एवं ललित कला अकादमी, लखनऊ
* *प्रतिभागी:* 600+ छात्र एवं कलाकार
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री (मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी)
  * प्रो. आशु रानी, कुलपति, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
  * प्रो. संजय चौधरी, निदेशक, ललित कला संस्थान

- मदुरै, तमिलनाडु*

* *स्थान:* गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, वर्ल्ड तमिल संगम परिसर
* *आयोजक:* साउथ जोन कल्चरल सेंटर
* *प्रतिभागी:* 135+
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * श्री एम. नल्लासिवम, प्रिंसिपल, जीसीएफए मदुरै
  * श्री एन. सुंदरम एवं श्री पी. शिवकुमार, वरिष्ठ कलाकार, मदुरै
  * कलैमणि सी. मौनिस्सामी, प्रसिद्ध कलाकार, पांडिचेरी

- पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह*

* *स्थान:* टैगोर गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, श्री विजयपुरम
* *आयोजक:* ईस्ट जोन कल्चरल सेंटर, कोलकाता
* *प्रतिभागी:* 130+ छात्र एवं फैकल्टी
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * सुश्री ज्योति कुमारी, सचिव, कला एवं संस्कृति, अंडमान प्रशासन

---

 उदयपुर, राजस्थान

* *स्थान:* विद्या भवन स्कूल, फतेहपुरा
* *आयोजक:* वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर, उदयपुर
* *प्रतिभागी:* 200+
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * डॉ. आर. एल. सुमन, अधीक्षक, महाराणा भूपाल अस्पताल, उदयपुर

. गोवा

* *स्थान:* इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) रीजनल सेंटर
* *आयोजक:* IGNCA
* *प्रतिभागी:* 300+
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * डॉ. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा
  * श्री संतोष सुखदेवे, सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, गोवा सरकार
  * श्री दत्ताराम चिमुलकर, उपाध्यक्ष, रविंद्र भवन-संखली

---

 जम्मू, जम्मू-कश्मीर*

* *स्थान:* जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी परिसर
* *आयोजक:* NZCC एवं जेके अकादमी
* *प्रतिभागी:* 500+
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * श्री विक्रम रंधावा, विधायक, बहर
  * श्री अरविंद गुप्ता, विधायक, जम्मू वेस्ट
  * सुश्री हरविंदर कौर, सचिव, जेके अकादमी
  * पद्मश्री रोमालो राम, प्रख्यात कलाकार

. शिलांग, मेघालय*

* *स्थान:* स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी
* *आयोजक:* नॉर्थ ईस्ट जोन कल्चरल सेंटर, दीमापुर
* *प्रतिभागी:* 100+
* *विशिष्ट अतिथि:*

  * सुश्री लदाशिषा मजाव, निदेशक एवं संयुक्त सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, मेघालय सरकार

 कोलकाता, पश्चिम बंगाल*

* *स्थान:* ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर परिसर
* *आयोजक:* ललित कला अकादमी
* *कार्यक्रम:* स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान और देशभक्त नेताओं की स्मृति में श्रद्धांजलि।

---

 *डिजिटल सहभागिता: देशभर में जुड़ने का अवसर*

* *पोर्टल:* [https://amritkaal.nic.in/sewa-parv.htm](https://amritkaal.nic.in/sewa-parv.htm)
* *नागरिक योगदान:* कोई भी व्यक्ति "विकसित भारत के रंग, कला के संग" थीम पर कला कृति बनाकर उसकी फोटो पोर्टल पर अपलोड कर सकता है।
* सोशल मीडिया पर *#SewaParv* टैग का उपयोग कर रचनाएं साझा की जा सकती हैं।
* 75 स्थानों पर आयोजित हो रही पेंटिंग वर्कशॉप की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।

 *सेवा पर्व का महत्व*

* कला कार्यशालाओं और स्वच्छता अभियानों में हजारों लोगों की सक्रिय भागीदारी।
* स्वच्छता ही सेवा और विकसित भारत@2047 के विजन को एक साथ जोड़ना।
* युवाओं को सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, सृजनात्मकता 
सेवा पर्व 2025 न केवल कला और संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह नागरिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह पर्व देश को विकसित भारत@2047 की दिशा में आगे बढ़ाने का सामूहिक संकल्प मजबूत कर रहा है।