वर्ल्ड टूरिज्म डे पर हाइवे हीरो ट्रस्ट ने विदेशी पर्यटकों का किया स्वागत

नई दिल्ली। वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित विश्व प्रसिद्ध हुमायूं का मकबरा विदेशी मेहमानों के लिए भारतीय आतिथ्य और सद्भावना का साक्षी बना। हाइवे हीरो ट्रस्ट ने इस खास मौके पर विदेश से आए पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से फूल भेंट कर स्वागत किया।
इस पहल से उत्साहित विदेशी मेहमानों ने भारत की संस्कृति और यहां के लोगों की मेहमाननवाजी की सराहना करते हुए “आई लव इंडिया” कहा। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता और ऐतिहासिक धरोहर उन्हें बेहद आकर्षित करती है।
हाइवे हीरो ट्रस्ट के फाउंडर बलवंत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनका संगठन सिर्फ हाईवे ड्राइवरों के कल्याण के लिए ही नहीं, बल्कि भारत आने वाले हर यात्री को सुरक्षा और स्नेह का संदेश देने के लिए भी काम करता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व पर्यटन दिवस पर भारत की “अतिथि देवो भव” की परंपरा को बढ़ावा देना और दुनिया को यह संदेश देना था कि भारत न केवल पर्यटन के लिए आकर्षक है बल्कि यहां आने वाले हर अतिथि का सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर इनक्रेडिबल टूरिस्ट फैसिलिटेटर( ITFA) एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए ।
#WorldTourismDay #HighwayHeroes #IncredibleIndia #TourismForPeace #HumayunsTomb