Jindal Steel अंगुल प्लांट में नई बीओएफ(BOF) चालू, उत्पादन क्षमता 9 एमटीपीए हुई

30 September, 2025, 11:08 am

अंगुल (ओडिशा), 30 सितंबर 2025:

जाने माने उद्योगपति श्री नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील (Jindal Steel ) ने ओडिशा के अंगुल स्थित अपने एकीकृत स्टील प्लांट में 250 मिलियन तान के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस कन्वर्टर  का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया है। ‌ इसके साथ ही जिन्दल स्टील (Jindal Steel ) की क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता में तीन एमटीपीए की बढ़ोतरी हो गई है। ‌ अब अंगुल प्लांट की कुल स्टील उत्पादन क्षमता 6 एमटीपीए से बढ़कर 9 एमटीपीए हो गई है ।इस उपलब्धि के साथ ही अंगुल प्लांट चालू वित्त वर्ष में 12 एमटीपीए उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के और करीब पहुंच गया है। 

ब्लास्ट फर्नेस -2 और नए बीओएफ कन्वर्टर का एक साथ चालू होना आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के निर्माण में भारतीय स्टील जगत की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे डाउनस्ट्रीम मिलो तक कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके परिणाम स्वरूप दूसरे क्षेत्रों मसलन इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, तेल एवं गैस और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाला स्वदेशी इस्पात उपलब्ध हो सकेगा। 

इस उपलब्धि पर बोले  श्री नवीन जिंदल 

जिन्दल स्टील के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल ने इस उपलब्धि पर जारी एक प्रेस नोट में खुशी व्यक्त करते हुए कहा की "नई बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस चालू हो चुकी है और सफलतापूर्वक इसकी पहली हीट टैप की जा चुकी है। इसके साथ ही अंगुल को इस्पात उत्पादन में नई ताकत मिली है इससे आत्मनिर्भर भारत  (Atmanirbhar Bharat )  के सपने को साकार करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। 

जिन्दल स्टील के बारे में 

जिन्दल स्टील देश की अग्रणी स्टील कंपनियों में से एक है, जिन्दल स्टील  (Jindal Steel)  दुनिया भर में अपनी भव्यता, दक्षता और गुणवत्ता के कारण है। ‌ यह कंपनी खदान से स्टील तक माइन टू मेटल (Mine to Metal ) मॉडल पर काम करती है। ‌ जिसका अर्थ है कि यह कच्चे माल से लेकर अंतिम उत्पाद के निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित करती है।

खास बातें 

ब्लास्ट फर्नेस -2 के साथ यह विस्तार हॉट मेटल और स्टील उत्पादन क्षमता के संतुलन को सुनिश्चित करेगा , जिससे डाउनस्ट्रीम उत्पादन अधिक होगा ।