मोदी सरकार ने त्योहारों के सीज़न में M.S.P. बढ़ाकर किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी – बलियावाल
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर – किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान वर्ष 2026-27 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (M.S.P.) में बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है। मोदी सरकार के इस फ़ैसले से त्योहारों के सीज़न में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और वे मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। यह बात भाजपा के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने कही।
बलियावाल ने कहा कि त्योहारों के सीज़न में पहले जी.एस.टी. घटाकर आम जनता को बड़ी राहत दी गई और अब गेहूं व अन्य फसलों के दाम बढ़ाकर अन्नदाताओं को भी बड़ी राहत दी गई है। बलियावाल ने बताया कि वर्ष 2025-26 में गेहूं का रेट 2425 रुपये था, और अब 160 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नया रेट 2585 रुपये हो गया है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इस बढ़ोतरी से प्रति एकड़ के हिसाब से किसान को 4500 से 5000 रुपये तक का लाभ होगा।
बलियावाल ने आगे बताया कि जौ का भाव 1980 से बढ़ाकर 2150 रुपये, चना 5650 से बढ़ाकर 5875 रुपये, मसूर 6700 से बढ़ाकर 7000 रुपये, सरसों 5950 से बढ़ाकर 6200 रुपये और सूरजमुखी 5940 से बढ़ाकर 6540 रुपये कर दिया गया है। फसलों में हुई इस बढ़ोतरी से त्योहारों के दिन दोगुनी खुशी लेकर आएंगे।
बलियावाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है और इसी दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है।