मानेसर में विजयादशमी और संघ का शताब्दी वर्ष उत्सव ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न

मानेसर, 02 अक्टूबर मानेसर में इस बार विजयादशमी उत्सव खास रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100वें स्थापना वर्ष को नगरवासियों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया। अनुशासन, उत्साह और समाज की सहभागिता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति
उत्सव में एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. बी. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बीते सौ वर्षों में समाज को एकता और नैतिक मूल्यों से जोड़े रखने का कार्य किया है। शताब्दी वर्ष इसका प्रमाण है।”
संघचालक ने दिया परिवर्तन का संदेश
हरियाणा प्रांत संघचालक श्री प्रताप जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंच परिवर्तन की महत्ता पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा – “अनुशासित समाज ही सशक्त राष्ट्र का आधार है। संघ निरंतर समाज जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य कर रहा है।”
पथसंचलन बना आकर्षण
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा स्वयंसेवकों का अनुशासित पथसंचलन रहा।यह संचलन सेक्टर-01 से प्रारंभ होकर मानेसर गाँव होते हुए पुनः सेक्टर-01 पर सम्पन्न हुआ।मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।“भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
समाज की सक्रिय भागीदारी
नगरवासियों की उपस्थिति और सहभागिता ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
लोगों ने कहा कि यह उत्सव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
-ऐतिहासिक क्षण
विजयादशमी और संघ का शताब्दी वर्ष उत्सव, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाकर मानेसर ने इतिहास रच दिया।यह आयोजन नगरवासियों की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेगा।