इटली का चश्मा डाल विदेशी टूलकिट के तहत नागिन डांस करने वाले जननायक नहीं हो सकते : तरुण चुग
.jpg)
चंडीगढ़ | 05 अक्टूबर 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता, जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा है, कभी भी भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जैसे सच्चे जननायकों की विरासत पर दावा नहीं कर सकते। चुग ने तंज कसते हुए कहा कि इटली का चश्मा लगाकर विदेशी टूलकिट के इशारों पर नागिन डांस करने वाले राहुल गाँधी जैसे नेताओं को जनता ने पहले भी नकारा है और आगे भी नकारती रहेगी।
चुग ने कहा कि ‘जननायक’ की उपाधि जनता ने कर्पूरी ठाकुर जी को दी थी। यह उपाधि न कांग्रेस की संपत्ति है और न ही किसी खानदान की जागीर। उन्होंने जोड़ा कि बार-बार जनता द्वारा नकारे गए राहुल गांधी विदेशी टूलकिट के नायक तो हो सकते हैं, लेकिन कभी भी देश के जननायक नहीं हो सकते।
चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए जो योजनाएँ शुरू कीं, जो अवसर दिए, वही असली जनसेवा है और यही कर्पूरी ठाकुर जी की विचारधारा और उनकी विरासत का सम्मान है। इसके उलट कांग्रेस और आरजेडी सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति में फंसे हुए हैं।
तरुण चुग ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट साफ है। असल सच्चाई यह है कि जनता ही तय करती है कि कौन जननायक है। जनता ने बार-बार राहुल गांधी को नकार कर यह सिद्ध कर दिया है कि वह विदेशी टूलकिट के नायक भर हैं, जनता के नायक नहीं।