गजेन्द्र फोगाट का नया गीत 'सक्सेस वाली लाइन' लॉन्च हुआ

रोहतक की श्रीराम रंगशाला में आयोजित एक भव्य समारोह में मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने हरियाणवी पॉप गायक एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के ओ.एस.डी. गजेन्द्र फोगाट को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें हरियाणवी कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार और युवाओं को अपनी मातृभाषा एवं परंपराओं से जोड़ने के उनके अथक प्रयासों के लिए दिया गया।
संजय राठी ने इस अवसर पर कहा कि – "गजेन्द्र फोगाट ने हरियाणवी कला को नई दिशा दी है। उनका संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि हरियाणवी पहचान का संदेश है। हाल ही में लॉन्च हुआ उनका नया 'सक्सेस वाली लाइन' गीत पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि आज की युवा पीढ़ी भी अपनी जड़ों और संस्कृति से गहराई से जुड़ी है।"
सम्मान ग्रहण करते हुए गजेन्द्र फोगाट ने आभार व्यक्त किया और कहा कि – "यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। संजय राठी जी और मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स ने मेरे प्रयासों को जिस तरह सराहा है, वह मुझे और अधिक समर्पण के साथ काम करने की शक्ति देगा। मेरा प्रयास हमेशा रहेगा कि हरियाणवी भाषा और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाऊँ।"
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, साहित्यकार और सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. देहराज, सुक्रपाल, बलदेव मल्होत्रा, गजेन्द्र मल्होत्रा, संजीव बिधा, समर्थ, सोनू कुंडू, प्रदीप बहामनी और जयभगवान सहित कई समाजसेवी व सांस्कृतिक कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने गजेन्द्र फोगाट के गीतों की सराहना की और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान को शानदार करार दिया।