“वीविंग इंडिया टुगेदर” सम्मेलन में बुनकरों और कारीगरों से मिले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

9 October, 2025, 9:41 am

 

नई दिल्ली, 9 अक्तूबर 2025:
कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली के सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, NASC कॉम्प्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन “वीविंग इंडिया टुगेदर” में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के बुनकरों और कारीगरों से संवाद किया और उनकी अनूठी शिल्पकला व सांस्कृतिक विरासत की सराहना की।

सम्मेलन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक और DARE सचिव डॉ. मंगी लाल जाट, तथा डॉ. राजबीर सिंह, उपमहानिदेशक (कृषि विस्तार), भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक हस्तकला और आधुनिक बाज़ारों के बीच सेतु बनाना था, ताकि ग्रामीण कारीगरों को बेहतर अवसर और आत्मनिर्भरता मिले।

मंत्री चौहान ने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और शिल्प परंपरा में है। उन्होंने कहा कि “पूर्वोत्तर के बुनकरों और कारीगरों ने देश की कला को नई पहचान दी है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि स्थानीय उत्पाद वैश्विक बाजार तक पहुँचें — यही असली ‘वोकल फॉर लोकल’ है।”

कार्यक्रम के दौरान इंफाल स्थित सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (CAU) को ग्रामीण कारीगरी को बढ़ावा देने और पारंपरिक बुनाई को आधुनिक प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए सम्मानित किया गया।

“वीविंग इंडिया टुगेदर” सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि गांव, शिल्प और आत्मनिर्भरता का संगम ही सशक्त भारत की पहचान है।

#WeavingIndiaTogether #BroadcastMantra #VocalForLocal #RuralArtisans #AtmanirbharBharat