डॉ. मांडविया ने बढ़ाई फिट इंडिया की रफ्तार:

नई दिल्ली से खबर | 12 अक्टूबर 2025
देशभर में स्वास्थ्य जागरूकता और फिटनेस को जन-आंदोलन बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘Sundays on Cycle’ अभियान का 44वां संस्करण आज पूरे देश के 10,000 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। नई दिल्ली में इस साइक्लिंग कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। इस विशेष संस्करण की थीम रही — “Doctors with Cycle”, जिसमें देशभर के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लेकर नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
डॉ. मांडविया ने कहा—
“कोविड काल में मैंने डॉक्टरों की सेवा और समर्पण को करीब से देखा है। आज मैं सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करता हूं कि वे फिटनेस का संदेश लेकर देशभर में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है— फिट इंडिया से विक्सित भारत, और इस दिशा में डॉक्टरों की भूमिका सबसे अहम है।”
कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेता प्रवीन कुमार, सैलैश कुमार और सोनम राणा ने भी उपस्थित रहकर नागरिकों को प्रेरित किया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में Cycling Federation of India, Yogasana Bharat, MY Bharat, Raahgiri Foundation, Fitspire और Red FM साझेदार रहे।
कार्यक्रम में साइक्लिंग के साथ-साथ जुम्बा, रस्सीकूद, योगासन और बच्चों के लिए गेम ज़ोन जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
डॉ. मांडविया ने कहा—
“आज 'Sundays on Cycle' देश के कोने-कोने में हर रविवार आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री का संदेश है— 2047 तक विक्सित भारत का सपना तभी साकार होगा जब नागरिक फिट होंगे। साइक्लिंग सबसे सरल व्यायाम है और हर कोई इसे अपनाकर स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ा सकता है।”
पदक विजेता प्रवीन कुमार ने कहा कि “व्यायाम मन को केंद्रित और शरीर को मजबूत बनाता है,” वहीं सैलैश कुमार ने कहा कि “हर व्यक्ति को रोज़ाना कम से कम एक घंटा फिटनेस गतिविधियों के लिए निकालना चाहिए।”
‘Sundays on Cycle’ अब तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्थानों पर आयोजित हो चुका है, जिसमें 12.5 लाख से अधिक नागरिक जुड़ चुके हैं। आज भी यह आयोजन SAI NCOE गुवाहाटी, STC छत्तीसगढ़, SAI अल्लेप्पी, NSRC कोलकाता, STC धर्मशाला समेत कई केंद्रों पर हुआ।
यह अभियान लोगों को हर रविवार सामूहिक रूप से साइक्लिंग, योग और फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है — ताकि हर भारतीय “फिट रहे, तो इंडिया हिट रहे।”




