केन्या के धावकों का दबदबा, भारत के अभिषेक पाल और सीमा ने चमकाया देश का नाम

12 October, 2025, 11:51 pm

नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2025
 

दिल्ली की सड़कों पर आज फिर फिटनेस और जोश का उत्सव दिखा! 20वें वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या के एलेक्स नज़िओका मटाटा और लिलियन कसैत रेंजरुक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पुरुष और महिला वर्ग में खिताब अपने नाम किया। यह दूसरी बार है जब दोनों वर्गों में केन्या ने एक साथ जीत दर्ज की है।

वहीं भारतीय धावकों ने भी दमदार प्रदर्शन किया —
 पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल ने तीसरी बार खिताब जीता, समय: 1:04:17
 महिला वर्ग में सीमा ने अपने डेब्यू रन में ही शानदार जीत दर्ज की, समय: 1:11:23

 अभिषेक ने कहा —

“आज मैंने शुरुआत से ही लीड बनाए रखी, यह मेरी रणनीति का हिस्सा था। अब लक्ष्य है अपने समय को और बेहतर बनाना।”

 सीमा ने कहा —

“यह मेरा पहला बड़ा हाफ मैराथन था, और मैं अपनी टाइमिंग से खुश हूं। थोड़े और अभ्यास के साथ अगले साल रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य है।”

 अंतरराष्ट्रीय वर्ग में नतीजे:
 पुरुष – एलेक्स मटाटा (केन्या) – 59:50
 महिला – लिलियन कसैत रेंजरुक (केन्या) – 1:07:20

भारतीय विजेता:
 पुरुष – अभिषेक पाल (1:04:17)
 महिला – सीमा (1:11:23)

 विजेताओं को कुल US$ 2,60,000 की इनामी राशि में से US$ 27,000-US$ का पुरस्कार मिला, जबकि भारतीय विजेताओं को ₹4 लाख-₹4 लाख मिले।

दिल्ली के जवारलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर खत्म हुई यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, सहनशक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक बनी।

#VedantaDelhiHalfMarathon #DelhiRun2025 #FitIndia #AbhishekPal #Seema #KenyaDominates #FitnessForAll #BroadcastMantra