रेलवे सुरक्षा बल ने Vedanta हाफ मैराथन 2025 में भाग लेकर किया फिटनेस और सामाजिक संदेश का प्रचार

नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2025
नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित Vedanta Half Marathon 2025 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 26 कर्मियों की टीम के साथ हिस्सा लिया, जिसमें 5 महिला अधिकारी भी शामिल थीं। इस टीम का नेतृत्व Smt. Kamaljot Brar, IG/Construction/Northern Railway ने किया, जबकि संचालन का मार्गदर्शन Ms. Sonali Mishra, IPS, DG, RPF ने किया।
RPF का इस मैराथन में भाग लेना केवल शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि इसका मकसद अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाना भी था। इस बार RPF की थीम थी:
“Operation NARCOS: RPF Against Drug Trafficking”
इस पहल के तहत RPF का संदेश था कि युवा वर्ग को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचाना, रेलवे नेटवर्क के जरिए ड्रग तस्करी रोकना, और ड्रग-फ्री समाज का निर्माण करना कितना महत्वपूर्ण है।
RPF ने हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है और ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय उद्देश्य और सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाया।
#VedantaDelhiHalfMarathon #RPF #OperationNARCOS #DrugFreeIndia #FitnessAndDiscipline #RailwayProtectionForce #SocialResponsibility #BroadcastMantra #FitIndiaMovement #DelhiMarathon




