हाईवे पर सफाई की नई पहल — NHAI का ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’

By Broadcast Mantra Desk | 13 अक्टूबर 2025 | नई दिल्ली
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है — ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’। इसके तहत देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले लोग अब गंदे टॉयलेट की तस्वीर भेजकर ₹1,000 का इनाम जीत सकते हैं।
यह पहल सरकार के ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य टोल प्लाज़ा और राजमार्गों पर स्वच्छ और हाइजेनिक सुविधाएं सुनिश्चित करना है।
उपयोगकर्ता को गंदे शौचालय की जियो-टैग्ड, टाइम-स्टैम्प्ड फोटो लेकर ‘राजमार्ग यात्री’ (RajmargYatra) ऐप पर अपलोड करनी होगी। इसके साथ नाम, लोकेशन, वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है।
मान्य रिपोर्ट पर NHAI की ओर से ₹1,000 का FASTag रिचार्ज इनाम सीधे उस वाहन नंबर से जुड़े खाते में दिया जाएगा।
हालांकि एक वाहन नंबर को केवल एक बार ही इनाम मिलेगा, और प्रत्येक टॉयलेट लोकेशन पर दिन में सिर्फ एक ही वैध रिपोर्ट स्वीकार की जाएगी।
यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू रहेगी।
केवल NHAI द्वारा संचालित या रखरखाव किए गए टॉयलेट्स पर यह योजना मान्य होगी। ढाबों, पेट्रोल पंपों या निजी स्थलों के टॉयलेट इस दायरे में नहीं आते।
NHAI ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रविष्टियां AI व मैनुअल वेरिफिकेशन के बाद ही स्वीकृत की जाएंगी, और मैनिपुलेटेड या पुरानी तस्वीरें अस्वीकार कर दी जाएंगी।
सरकार की इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता बढ़ाना है, बल्कि यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव देना भी है।




