मोदी सरकार ने आतंकवाद पर अपनाई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति

14 October, 2025, 11:05 pm

 

मानेसर (गुरुग्राम), 14 अक्टूबर:
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मानेसर स्थित एनएसजी कैंपस में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। समारोह में गृह सचिव, आईबी निदेशक और एनएसजी महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

‘सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा’ के मंत्र पर 40 वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ NSG का पराक्रम

अमित शाह ने कहा कि एनएसजी ने “सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा” के सिद्धांतों के साथ समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति को मूल मंत्र बनाकर चार दशकों से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जिस साहस, रणनीति और परिणाम के साथ एनएसजी के कमांडो ने आतंकवाद का मुकाबला किया है, वह भारत की सुरक्षा गाथा में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र से देशभर की एंटी-टेरर यूनिट्स को मजबूती

शाह ने बताया कि 8 एकड़ भूमि पर 141 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए अत्याधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।
यह केंद्र केवल एनएसजी ही नहीं, बल्कि देशभर की राज्य पुलिस की विशेष एंटी-टेरर यूनिट्स को भी उन्नत प्रशिक्षण देगा। उन्होंने कहा कि “भारत जैसे विशाल देश में आतंकवाद से लड़ाई सिर्फ केंद्र सरकार की नहीं, बल्कि सभी राज्यों, पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

अयोध्या में बनेगा नया NSG हब

गृह मंत्री ने कहा कि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और जम्मू में एनएसजी हब पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। अब अयोध्या में भी नया एनएसजी हब बनाया जा रहा है, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में किसी भी आकस्मिक आतंकी हमले की स्थिति में कमांडो तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे।

मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति — आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई है।
उन्होंने बताया कि 2019 के बाद से सरकार ने यूएपीए (UAPA), एनआईए (NIA) और पीएमएलए (PMLA) कानूनों में संशोधन कर आतंकी फंडिंग पर कठोर कार्रवाई की है।
पीएफआई पर प्रतिबंध, मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC), सीसीटीएनएस (CCTNS) और नैटग्रिड (NATGRID) जैसी व्यवस्थाओं ने आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है।
नए आपराधिक कानूनों में पहली बार आतंकवाद की स्पष्ट परिभाषा दी गई है, जिससे अदालतों में पहले जो कानूनी खामियां थीं, वे अब दूर हो गई हैं।

ऑपरेशन सिंदूर और महादेव ने बढ़ाया देश का आत्मविश्वास

श्री शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के जरिए भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि

“हमारे सुरक्षा बल आतंकियों को धरती के किसी भी कोने में खोज निकालेंगे और सजा देंगे।”

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड को नष्ट किया गया, जबकि ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को ढेर किया गया।

देशभर में 770 से अधिक रणनीतिक स्थलों की सुरक्षा योजना तैयार

गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में एनएसजी ने देश के 770 से अधिक संवेदनशील स्थलों का सर्वेक्षण कर संभावित आतंकी हमलों से निपटने के लिए रणनीतिक योजनाएँ बनाई हैं।
चाहे महाकुंभ हो या पुरी रथयात्रा, एनएसजी सुरक्षा, साहस और समर्पण का प्रतीक बन चुकी है।


CAPF जवानों ने लगाए 6.5 करोड़ पौधे

अमित शाह ने बताया कि 2019 के बाद से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के जवानों ने 6.5 करोड़ पौधे लगाए हैं और उन्हें अपने बच्चों की तरह संरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि यह बल केवल सुरक्षा ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं।


अमित शाह का संकल्प

“मोदी सरकार एनएसजी को और अत्याधुनिक तकनीक से लैस करेगी,
उसके संचालन तंत्र में बड़े बदलाव लाएगी,
ताकि आने वाले वर्षों में भी एनएसजी आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे मजबूत ढाल बनी रहे।”