“आपकी पूंजी – आपका अधिकार” कपूरथला में अनक्लेम्ड एसेट्स के त्वरित निपटान हेतु जनजागरण शिविर का आयोजन
.jpeg)
कपूरथला : राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) पंजाब के नेतृत्व में 16 अक्टूबर 2025 को पंजाब के कपूरथला जिले में “आपकी पूंजी – आपका अधिकार” थीम पर एक विशाल जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री रामकिशोर मीना ने बताया कि अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा सभी वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक, बीमा, पेंशन तथा म्यूचुअल फंड से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
उन्होंने जानकारी दी कि यदि किसी बैंक खाते में जमा राशि 10 वर्षों तक अप्राप्त रहती है, तो वह राशि भारतीय रिज़र्व बैंक को स्थानांतरित कर दी जाती है। ऐसे दावा रहित जमा, बीमा, पेंशन या म्यूचुअल फंड की राशि को प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में नागरिकों को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि इस तरह के जागरूकता शिविर देशभर के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पुरानी दावा रहित राशि को उसके वास्तविक मालिक, नामित व्यक्ति या वैधानिक उत्तराधिकारी को लौटाया जा सके।
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया यह “आपकी पूंजी – आपका अधिकार” जनजागरण अभियान 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। आगामी दिनों में प्रत्येक जिले में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए नागरिक भारतीय रिज़र्व बैंक के उद्गम पोर्टल (UDGAM Portal) पर लॉग इन कर सकते हैं या अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर नागरिकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें अपने बैंक खातों में पैन कार्ड, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही, साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों पर भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कंवलजीत द्वारा किया गया।




