AIIA का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Broadcast Mantra):
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), जो आयुष मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है, ने शुक्रवार को अपने 9वें स्थापना दिवस का उत्सव नई दिल्ली स्थित परिसर में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संस्थान को नौ वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
“बीमारियों से घिरे दिल्ली को AIIA देता है नई उम्मीद” – बिधूड़ी
श्री बिधूड़ी ने अपने संबोधन में कहा,
“दिल्ली चारों ओर से बीमारियों से घिरी है और AIIA निरंतर रोगियों को राहत और उम्मीद दे रहा है। हर दिन हजारों लोग यहां परेशान चेहरे लेकर आते हैं और स्वस्थ मुस्कान के साथ लौटते हैं।”
उन्होंने अपने पुराने सहयोगियों स्व. सुषमा स्वराज और स्व. भैरोसिंह शेखावत को याद करते हुए कहा कि AIIA की आधारशिला रखे जाने के समय वे स्वयं भी उपस्थित थे।
30 लाख से अधिक मरीजों का उपचार और सात नए हेल्थ वेलनेस सेंटर
AIIA के निदेशक प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने संस्थान की नौ वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि AIIA ने अब तक 30 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया है और देशभर में सात नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए हैं।
संस्थान में 44 स्पेशलिटी क्लिनिक कार्यरत हैं और 73 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समझौते (MoUs) हस्ताक्षरित किए गए हैं ताकि वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रो. प्रजापति ने सांसद से अनुरोध किया कि अस्पताल के पास एक डिवाइडर निर्माण और Onida बस स्टैंड का नाम बदलकर “AIIA बस स्टैंड” करने पर विचार किया जाए, जिससे मरीजों की आवाजाही और जनसुविधा में सुधार हो सके।
धन्वंतरी वाटिका में हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरी वाटिका में हवन से हुई। इसके बाद छात्रों और कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा और दर्शन को दर्शाया गया।
आयुर्वेद में उत्कृष्टता का केंद्र
AIIA आज आयुर्वेदिक शिक्षा, अनुसंधान और रोगी-सेवा के क्षेत्र में Centre of Excellence के रूप में स्थापित है और भारत को पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में वैश्विक नेतृत्व दिलाने के संकल्प को साकार कर रहा है।




