कुलसचिव ने स्वच्छता एवं उद्यानिकी  विभाग के कर्मचारियों से की मुलाकात, दी दीपावली की शुभकामनाएँ

17 October, 2025, 9:53 pm

 

नईं दिल्ली, 17 अक्तूबर।

जामिया मिलिया इस्लामिया में दीपों का त्यौहार दीपावली पूरे उत्साह और उल्लास से मनाया गया .. कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ  Vice Chancellor, Prof. Mazhar Asif  के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज शुक्रवार को  जामिया मिलिया इस्लामिया  के स्वच्छता प्रकोष्ठ और उद्यानिकी विभाग Sanitation Unit and Horticulture Department of Jamia Millia Islamia (JMI). के समर्पित कर्मचारियों के साथ एक विशेष संवाद आयोजित किया गया ।

परिसर को स्वच्छ रखने के लिए कर्मचारियों के योगदान को याद किया  

इस अवसर पर माननीय कुलसचिव  प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद महताब आलम रिज़वी  ने सभी सफाई कर्मचारी और माली भाइयों को  दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं  दी ।  जो परिसर को स्वच्छ हरित और सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माननीय कुल सचिव ने उनके निस्वार्थ सेवा भाव और विश्वविद्यालय के शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की।

दीपावली के उपहार वितरित किए गए 

इस अवसर पर कर्मचारियों ने भी कुल सचिव महोदय से अपने विचार और समस्याएं साझा की जिनके समाधान का आश्वासन प्रोफेसर रिजवी ने समयबद्व  तरीके से करने  का  आश्वासन देते हुए  संस्थागत सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई ।कृतज्ञता स्वरूप कर्मचारियों  को दीपावली के उपहार बॉक्स वितरित किए गए जिससे वातावरण मुस्कान, अपनापन और त्योहार की उल्लास  भावना से  भर गया । जामिया मिलिया इस्लामिया की  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रो. साइमा सईद ने मीडिया को जारी एक वक्तव्य में बताया है कि यह आयोजन जामिया मिलिया इस्लामिया की समावेशी भावना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है । जहां विश्वविद्यालय  समुदाय के हर सदस्य को सम्मान और सराहना दी जाती है।