स्वच्छ, शुभ और हरित दीपावली की ओर — WWF-India का ‘Green Diwali’ अभियान नागरिकों को कर रहा प्रेरित

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025
WWF-India के EIACP प्रोग्राम सेंटर–रिसोर्स पार्टनर (PC-RP) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से ‘Mission LiFE’ के तहत इस दीपावली को स्वच्छ, शुभ और हरित बनाने का संदेश दिया है।
अपने प्रमुख अभियान ‘Breath of Change – Clean Air, Blue Skies’ की सफलता पर आगे बढ़ते हुए, जिसने दिल्ली में 2 लाख से अधिक नागरिकों को जोड़कर 25 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, WWF EIACP ने इस बार भी सांस्कृतिक उत्सवों में पर्यावरणीय मूल्यों को शामिल करने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर रोहिणी में एक अनूठी ‘Breathable Art’ स्थापना का उद्घाटन किया गया, जो स्वच्छ वायु और प्रदूषण-मुक्त भविष्य के लिए सामुदायिक प्रयासों का प्रतीक है।
WWF EIACP ने नागरिकों से इस दीपावली पर पर्यावरण-संवेदनशील आदतें अपनाने की अपील की है, जैसे —
-
प्लास्टिक सजावट के बजाय बायोडिग्रेडेबल या अपसाइकल्ड सामग्री का प्रयोग,
-
चावल के आटे, फूलों की पंखुड़ियों और हल्दी से बनी प्राकृतिक रंगोली,
-
ऊर्जा की बचत के लिए एलईडी लाइट, सोलर लालटेन या परंपरागत दीपक,
-
स्थानीय उत्पादों और उपहारों को प्राथमिकता,
-
सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से परहेज और कचरे में कमी।
‘ग्रीन दिवाली’ अभियान का उद्देश्य नागरिकों में साझा पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है ताकि त्योहारों की खुशी पर्यावरण और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ मनाई जा सके।
यह पहल भारत की वैश्विक जलवायु लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है, विशेषकर SDG 12 (जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन) और SDG 13 (जलवायु कार्रवाई) की दिशा में। WWF EIACP ने सभी नागरिकों से ‘स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक-मुक्त दीपावली’ का संकल्प लेने की अपील की है — ताकि रोशनी सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि पूरे ग्रह पर फैले।




