रेलवे की ‘तीसरी आंख’: वार रूम से देशभर में रियल टाइम निगरानी

21 October, 2025, 5:55 pm

 

नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ने अपनी सुरक्षा और संचालन व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अब रियल टाइम वार रूम निगरानी प्रणाली को मजबूत कर दिया है। रेल मंत्रालय की कमान संभालने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर देशभर में यह वार रूम नेटवर्क स्थापित किया गया था। आज यह व्यवस्था भारतीय रेल की “तीसरी आंख” बन चुकी है।

वर्तमान में रेलवे बोर्ड से लेकर जोनल और डिविजनल स्तर तक 80 से अधिक वार रूम सक्रिय हैं। इन वार रूम्स के माध्यम से देशभर की ट्रेनों की स्थिति, यात्रियों की संख्या, और सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों की 24x7 मॉनिटरिंग की जा रही है।

त्योहारी सीजन में जब स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है, तब यह वार रूम सिस्टम एक वरदान साबित हो रहा है। किसी भी स्टेशन पर असामान्य गतिविधि या सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिलने पर तुरंत संबंधित जोनल और डिविजनल अधिकारियों को सूचना दी जाती है, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार समय-समय पर रेलवे बोर्ड स्थित वार रूम का दौरा कर स्थिति की समीक्षा करते हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हैं।

रेल मंत्रालय की यह पहल दर्शाती है कि भारतीय रेल न केवल अपने संचालन को आधुनिक और तकनीक-सक्षम बना रही है, बल्कि हर यात्री की सुरक्षा, सुविधा और भरोसे को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।