9वां मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 7 से 9 नवम्बर तक चंडीगढ़ में

23 October, 2025, 10:11 pm

 

 

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर — लेफ्टिनेंट जनरल टी.एस. शेरगिल (PVSM) ने घोषणा की है कि 9वां मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल (Military Literature Festival) इस वर्ष 7 से 9 नवम्बर 2025 तक लेक क्लब, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। यह आयोजन मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोसिएशन के तत्वावधान में पंजाब सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और वेस्टर्न कमांड के सहयोग से होगा।

मुख्य आयोजन से पहले 26 अक्तूबर को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया चंडीगढ़ वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद ‘ब्रेवहार्ट्स मोबाइक राइड’ के माध्यम से 1965 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इस राइड में 665 से अधिक बाइकर हिस्सा लेंगे, जिनमें 23 अलग-अलग राइडिंग ग्रुप और पहली बार शामिल होने वाले तीन ऑल-वूमन बाइकर ग्रुप भी होंगे। राइड की शुरुआत श्री कटारिया द्वारा फ्लैग ऑफ की जाएगी। प्रतिभागियों में तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक, युवा बाइकर्स और पंजाब-हरियाणा के बाइक क्लबों के सदस्य शामिल होंगे। राइड चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से होकर चंदीमंदिर स्थित रैना स्टेडियम पर समाप्त होगी, जहां वेस्टर्न कमांड द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा।

फेस्टिवल के दौरान ‘क्लैरियन कॉल थिएटर’ में सेना, नौसेना और वायुसेना की वीरगाथाओं पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। विशेष रूप से इस बार 1965 के युद्ध और नॉन-कॉन्टैक्ट वॉरफेयर जैसे नए युद्ध सिद्धांतों पर फिल्में दिखाई जाएंगी।

इस वर्ष के फेस्टिवल की थीम होगी ‘Heartland, Rimland and India’ तथा ‘Multi-Domain Warfare’ पर कई पैनल चर्चाएँ होंगी। विशेष आकर्षण के रूप में ब्रिटिश सैन्य प्रतिनिधिमंडल भारतीय-ब्रिटिश सेनाओं की साझा विरासत पर संवाद करेगा।

फेस्टिवल का उद्घाटन 7 नवम्बर को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया करेंगे और समापन समारोह 9 नवम्बर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में होगा। समापन सत्र में जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, मुख्य भाषण देंगे।

फेस्टिवल में हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी, सेना के डॉग व हॉर्स शो और युवाओं के लिए प्रेरणादायक व्याख्यान भी होंगे। विश्वविद्यालयों के साथ सेमिनारों के जरिये युवाओं को इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है।