भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किया आमंत्रित

27 October, 2025, 9:27 pm

 

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 27 अक्टूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रमों में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक के दौरान आग्रह किया कि राष्ट्रपति इस पवित्र अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले मुख्य समारोहों की शोभा बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस ‘एक बार जीवन में आने वाले’ अवसर को पूरे श्रद्धाभाव और गौरव के साथ मनाने की तैयारी की है। श्री गुरु तेग बहादुर जी, जिन्हें ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है, के जीवन और बलिदान को स्मरण करने के लिए राज्यभर में 1 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष आयोजन होंगे।

इन कार्यक्रमों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है — ग़ुरुद्वारा सीस गंज साहिब में अरदास और ग़ुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। अब राज्य के सभी जिलों में 1 से 18 नवंबर तक ‘लाइट एंड साउंड शो’ के माध्यम से गुरु जी के जीवन दर्शन को प्रदर्शित किया जाएगा। श्रीनगर में 18 नवंबर को कीर्तन दरबार और 19 नवंबर को विशेष नगर कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों कश्मीरी पंडित भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 नवंबर को तीन नगर कीर्तन—तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो), फरीदकोट और गुरदासपुर से रवाना होंगे, जो 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे। इसके बाद 23 से 25 नवंबर तक राज्य सरकार भव्य समापन समारोह आयोजित करेगी।

श्री आनंदपुर साहिब में ‘चक नानकी’ नाम से एक विशाल टेंट सिटी बनाई जाएगी, जहाँ हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर अंतरधार्मिक सम्मेलन, प्रदर्शनी और ड्रोन शो भी होंगे। 24 नवंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जाएगा, जिसमें गुरु जी के जीवन, दर्शन और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए उनके बलिदान पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अवसर पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का है। गुरु तेग बहादुर जी का संदेश मानवता और सहिष्णुता की सबसे बड़ी मिसाल है।”