दिल्ली में कथित एसिड अटैक केस में नया मोड़, पीड़िता के बयान पर उठे सवाल

28 October, 2025, 7:45 am

नई दिल्ली, 28 अक्तूबर:
दिल्ली के भारत नगर इलाके में सामने आए कथित एसिड अटैक मामले में जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस जांच में पीड़िता के बयान और वास्तविक घटनाक्रम में कई विरोधाभास पाए गए हैं।

डीसीबी अस्पताल से सुबह 10:52 बजे एक कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया कि एक युवती को एसिड जैसी चीज़ से झुलसने के बाद भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँचे एसआई रवि राठी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। उसने आरोप लगाया कि उसके परिचित जितेंद्र ने अपने दो दोस्तों ईशान और अरमान के साथ मिलकर उस पर एसिड फेंका।

पीड़िता के बयान के आधार पर थाना भारत नगर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 124(1)/3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

लेकिन जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र घटना के समय करोल बाग में था। सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान से यह पुष्टि हुई। कथित मोटरसाइकिल भी वहीं मिली।

इसके अलावा, घटना से दो दिन पहले (24 अक्तूबर) जितेंद्र की पत्नी ने थाना भलस्वा डेयरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि पीड़िता के पिता अकील खान ने उसे अपनी फैक्ट्री में काम के दौरान यौन शोषण किया और ब्लैकमेल किया। अकील खान फिलहाल फरार है।

ईशान और अरमान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं। शबनम खुद 2018 में एसिड अटैक की शिकार रह चुकी हैं और अकील खान के साथ संपत्ति विवाद में फंसी हुई हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए यह भी जांच कर रही है कि पीड़िता का भाई उसे कॉलेज के गेट तक छोड़कर क्यों नहीं गया, जबकि उसने पूरी दूरी मूकुंदपुर से अशोक विहार तक स्कूटी पर तय की थी। उसका भाई अब जांच में शामिल नहीं हो रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यह मामला आगे की जांच में है ताकि शिकायत की सच्चाई और पूरे घटनाक्रम की वस्तुस्थिति साफ़ हो सके।