दिल्ली की संगत की ओर से गुरपुरब पर पाकिस्तान जाने के लिए आवेदन करने वाले सभी 170 श्रद्धालुओं को वीज़ा मिल गए हैं: कालका, काहलों

28 October, 2025, 8:28 pm

 

नई दिल्ली, 28 अक्तूबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान जाने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की ओर से 170 श्रद्धालुओं ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था। इन सभी श्रद्धालुओं को वीज़ा मिल गया है। उन्होंने संगत से अपील की है कि वे अपने-अपने पासपोर्ट दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के दफ्तर से प्राप्त कर लें।

एक बयान में सरदार कालका और सरदार काहलों ने बताया कि इस वर्ष पहले भारत सरकार ने गुरपुरब के अवसर पर पाकिस्तान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की अपील के बाद भारत सरकार ने जत्थे को जाने की अनुमति दे दी। उन्होंने बताया कि कुल 170 श्रद्धालुओं ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के माध्यम से वीज़ा आवेदन किया था और सभी को वीज़ा प्राप्त हो गया है। श्रद्धालु अपने पासपोर्ट दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय से ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने प्रवेश के लिए 4 नवंबर की तारीख तय की है, लेकिन भारत सरकार प्रयास कर रही है कि श्रद्धालु 3 नवंबर को ही पाकिस्तान में प्रवेश कर सकें। इस संबंध में अंतिम निर्णय एक-दो दिनों में हो जाएगा। जत्थे की यात्रा 10 दिनों की होगी और यात्रा पूरी होने के बाद जत्था भारत लौट आएगा। पाकिस्तान यात्रा के दौरान जत्थे के सदस्य श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह जत्था यात्रा के चेयरमैन परमजीत सिंह चढोक, रमिंदर सिंह स्वीटा और जगजीत सिंह दरदी की अगुवाई में जाएगा, जो श्रद्धालुओं के ठहरने सहित सभी सुविधाओं के प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।