दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।

6 November, 2025, 10:46 am

 

नई दिल्ली, 6 नवंबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर कमेटी के अधीन विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत समागम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य समागम भाई लख्खी शाह वंजारा हॉल, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में हुआ, जहाँ रागी सिंहों ने गुरु की इलाही बाणी का रसपूर्ण कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

समारोह को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार कमेटी के प्रमुख सरदार जसप्रीत सिंह करमसर ने संगतों को गुरपुरब की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने “किरत करो, नाम जपो, वंड छको” का संदेश दिया और स्वयं 18 वर्ष तक करतारपुर साहिब में खेती कर इस संदेश को आचरण में उतारा। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने संगत को परमात्मा से जोड़ने का मार्ग दिखाया और बताया कि गुरु को धारण करके ही इस संसार सागर से पार उतरा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने कर्मकांड और झूठे प्रचार का विरोध किया तथा मनुष्य मात्र को एक ही परमात्मा की संतान बताया। गुरु साहिब ने संसार के विभिन्न कोनों में जाकर सिखी का प्रचार किया और लोगों ने उन्हें अपना मार्गदर्शक माना।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी, जिस पर चलते हुए दसवें पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की और सिखों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आज गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं पर चलकर मानवता की सेवा में लगे हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की मौजूदा टीम ने भी मानवता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पहले गुरु हरकृष्ण पॉलीक्लिनिक (गुरुद्वारा बंगला साहिब) में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई, फिर बाला साहिब अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सेवा प्रारंभ की गई, जिससे अब तक एक लाख से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। इसके बाद पेट स्कैन की सुविधा शुरू की गई, जिससे कैंसर की जांच की जा रही है। इसके उपरांत गुरु हरकृष्ण अस्पताल की शुरुआत की गई, जिसका लाभ संगत उठा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि अब अगला चरण गुरु हरकृष्ण अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग की शुरुआत का है, जहाँ हृदय रोगों के ऑपरेशन और इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य संगतों के सहयोग से ही चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे समय में गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस आया है, जिसे हम सभी संगतों के साथ मिलकर मना रहे हैं। इस अवसर पर सभी पंथक संस्थाओं, सिंह सभाओं, गुरु अर्जन कीर्तन मंडल और अफगान भाइयों समेत समस्त सिख संस्थाओं को साथ जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक लाल किले पर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उन्होंने संगतों से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को सहयोग दें।

समारोह में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और सांसद बंसुरी स्वराज ने विशेष रूप से भाग लिया।

यह भी उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता आज गुरपुरब के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब में माथा टेक कर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।