PM मोदी ने वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली देश की चैंपियन बेटियों से मुलाकात की

6 November, 2025, 11:08 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास स्थान लोक कल्याण मार्ग पर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के शानदार जुझारूपन और वापसी की  प्रशंसा  की। पीएम मोदी ने  कहा कि टीम ने लगातार हारो के कठिन दौर से उभर कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों के साथ उनके उनसे जुड़े अनुभवों को याद किया वहीं, कुछ खिलाड़ियों के बारे में भी बात की और कुछ पुराने किस्से दोहराए । गुरुवार 6 नवंबर को भारतीय चैंपियन टीम के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात होनी है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  इस मुलाकात के दौरान खिलाडियों से कहा कि   शुरुआती झटको  के बाद खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था । लेकिन उन्होंने अद्भुत मानसिक मजबूती दिखाते हुए शानदार वापसी की और इतिहास रचा 

 

2017 वर्ल्ड कप के बाद प्रधानमंत्री से हुई पिछली मुलाकात को याद करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी ।लेकिन इस बार महिला क्रिकेट टीम सफलता के साथ लौटी है और उम्मीद जताई कि  आगे भी उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने के और मौके मिलेंगे। 

हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंची थी ।इससे दो दिन पहले ही उसने नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था।