इस्पात मंत्रालय ने सफलतापूर्वक पूरा किया ‘लंबित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान 5.0’

नई दिल्ली, 6 नवम्बर 2025 — इस्पात मंत्रालय ने 2 से 31 अक्टूबर तक चलाए गए “Special Campaign for Disposal of Pending Matters (SCDPM) 5.0” को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। इस अभियान का उद्देश्य था— लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, कार्यालयों में स्वच्छता और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देना।
मंत्रालय और उसके अधीन सार्वजनिक उपक्रमों (CPSEs) ने अभियान में सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान सभी सार्वजनिक शिकायतों का 100% निस्तारण किया गया, 34,553 फाइलों की समीक्षा और 22,481 फाइलों का निष्पादन किया गया। साथ ही 291 स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग 14,336 वर्ग फुट कार्यालय क्षेत्र को ई-वेस्ट और अनुपयोगी सामग्री से मुक्त कराया गया।
अभियान के तहत MECON, SAIL और अन्य उपक्रमों ने रिकॉर्ड प्रबंधन और शिकायत निवारण में नवोन्मेषी पद्धतियाँ अपनाईं, जो अन्य मंत्रालयों के लिए उदाहरण बन सकती हैं।
इस्पात मंत्रालय ने कहा कि वह सुशासन, पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा।
MECON मुख्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान की तस्वीरें भी साझा की गईं।




