7 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे ‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025’ का उद्घाटन

गुरुग्राम/ 6 नवम्बर 2025 — केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल 7 नवम्बर को 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन 7 से 9 नवम्बर तक गुरुग्राम में होगा, जिसे Institute of Urban Transport (India) द्वारा हरियाणा सरकार और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष सम्मेलन का थीम है — “Urban Development and Mobility Nexus” यानी शहरी विकास और परिवहन के बीच तालमेल को सुदृढ़ करना।
गुरुग्राम में आयोजित कर्टन रेज़र इवेंट में OSD (Urban Transport) श्री जयदीप ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सस्टेनेबल और इंटीग्रेटेड अर्बन ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस पर ठोस नीतिगत विमर्श को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति 2006 (NUTP) राज्य और नगर स्तर पर परिवहन प्रबंधन क्षमताओं के विकास पर विशेष बल देती है।
तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में 8 तकनीकी सत्र, 8 राउंडटेबल्स और 2 पूर्ण सत्र (प्लेनरी सेशन) आयोजित होंगे, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भाग लेंगे।
डॉ. चंदर शेखर खरे, एमडी, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य है — व्यवहारिक और स्केलेबल समाधान तलाशना, जिससे नागरिकों का यात्रा समय और लागत दोनों घटे।




