अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना , पटियाला एवं मोहाली में अनक्लेम्ड एसेट्स के त्वरित निपटान हेतु 14 नवंबर को जन जागरण शिविर

11 November, 2025, 7:07 pm



चंडीगढ़. 11  नवंबर, 2025 :

14 नवंबर 2025 को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, पंजाब के नेतृत्व में पंजाब के अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर,  लुधियाना , पटियाला एवं मोहाली जिलों में विशाल जन जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक रामकिशोर मीना ने बताया कि अग्रणी जिला प्रबंधक सभी वित्तीय संस्थाओं से संपर्क कर भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन जिलों में यह शिविर आयोजित करेंगे।

शिविर में बैंक, बीमा, पेंशन एवं म्यूचुअल फंड विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। श्री मीना ने बताया कि यदि बैंक में जमा राशि 10 वर्ष तक बिना दावा रहित रहती है, तो यह राशि भारतीय रिज़र्व बैंक के पास चली जाती है। इस प्रकार की पुरानी दावा रहित जमा राशि, म्यूचुअल फंड और बीमा राशि को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी शिविर में उपलब्ध कराई जाएगी।

इस तरह के जागरूकता शिविर पूरे राज्य में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पुरानी दावा रहित जमा राशि उसके असली मालिक, नामित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी को वापस की जा सके।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी “आपकी पूंजी – आपका अधिकार” जन जागरण अभियान 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। आगामी दिनों में प्रत्येक जिले में इस प्रकार के जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रिज़र्व बैंक के उदगम पोर्टल (Udgam Portal) या अपनी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।