आईएमटेक में सीएसआईआर-आमंत्रण इनडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ

11 November, 2025, 7:19 pm



चंडीगढ़, 11 नवंबर:  सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमटेक), चंडीगढ़ के स्टाफ क्लब द्वारा सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसपीबी) के तत्वावधान में आयोजित सीएसआईआर-आमंत्रण इनडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ किया गया। यह टूर्नामेंट 11 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है, जिसमें देशभर के विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और ट्राइसिटी के संस्थानों की टीमें  भी सहभागिता कर रही हैं। इसका उद्देश्य फिटनेस, टीमवर्क और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंडीगढ़ प्रशासन की खेल विभाग सचिव, सुश्री प्रेरणा पुरी, आईएएस रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि पद्मश्री परगट सिंह, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व दो बार के ओलंपिक कप्तान ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में डॉ. संजीव खोसला, निदेशक, सीएसआईआर–आईएमटेक, प्रो. शांतनु भट्टाचार्य, निदेशक, सीएसआईआर–सीएसआईओ तथा डॉ. अनुराधा माधुकर, सचिव, सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुश्री प्रेरणा पुरी ने कहा कि खेल चरित्र निर्माण के साथ-साथ एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को नियमित रूप से खेल एवं शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री परगट सिंह ने खेलों को अनुशासन, दृढ़ता और आपसी सम्मान का आधार बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों को व्यस्त व्यावसायिक जीवन के साथ खेल और फिटनेस गतिविधियों का संतुलन बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने बच्चों और विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने तथा आउटडोर गतिविधियों में समय देने की प्रेरणा दी।

डॉ. संजीव खोसला ने अपने उद्घाटन संबोधन में आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह इनडोर खेल प्रतियोगिता डॉ. हुसैन ज़हीर, डॉ. एम.जी.के. मेनन, डॉ. ए.पी. मित्रा और डॉ. जी.एस. सिद्धू जैसे भारत के प्रख्यात वैज्ञानिकों की स्मृति को समर्पित है। टूर्नामेंट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस और ब्रिज जैसे लोकप्रिय इनडोर खेल शामिल हैं, जिनमें 20 टीमों के 120 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को प्रयोगशाला से परे एकजुटता और खेलकूद की भावना विकसित करने का मंच प्रदान करती है।

टूर्नामेंट के संयोजक और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वी. वेंकट रमण ने सभी सीएसआईआर संस्थानों, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, प्रायोजकों और आईएमटेक स्टाफ क्लब के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। आने वाले तीन दिनों तक रोमांचक मुकाबले और यादगार खेल क्षण देखने को मिलेंगे।

सीएसआईआर–आईएमटेक, 1984 में सीएसआईआर के अन्तर्गत स्थापित एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र है, जिसका उद्देश्य मौलिक वैज्ञानिक खोजों पर आधारित ट्रांसलेशनल इकोसिस्टम को विकसित करना और स्वास्थ्य व औद्योगिक क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान अत्याधुनिक तकनीकों एवं प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रदान करना है।