सनातन एकता पदयात्रा को मिले सुदृढ़ सुरक्षा कवच — प्रो. सरचंद सिंह ख्याला।

नई दिल्ली, / 12 नवम्बर 2025
भारतीय जनता पार्टी (पंजाब) के प्रवक्ता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने दिल्ली बम धमाके और विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद होने की घटनाओं के मद्देनज़र केंद्र एवं संबंधित राज्य सरकारों से “सनातन एकता पदयात्रा” को, जिसमें बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हैं, मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करने की अपील की है।
उन्होंने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भयावह कार बम विस्फोट, जिसमें अनेक निर्दोष नागरिकों की मृत्यु हुई, को पाकिस्तान प्रेरित कायराना हमला बताया और कहा कि यह घटना केवल आतंकी वारदात नहीं बल्कि भारत की बढ़ती सनातनी और राष्ट्रीय चेतना को तोड़ने की गहरी साजिश है। इसके तार पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क और भारत-विरोधी तत्वों से जुड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। कुछ विदेशी और आंतरिक ताकतें भारत की धार्मिक एकता और राष्ट्रीय अखंडता को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, जिनकी जड़ तक पहुंचना आवश्यक है।
प्रो. ख्याला ने कहा कि 16 नवम्बर तक चलने वाली पदयात्रा में देश के कोने-कोने से लाखों लोगों की भागीदारी ने इसे केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जागरण, अखंडता, सामाजिक सौहार्द और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बना दिया है। यही कारण है कि भारत-विरोधी और सनातन-विरोधी तत्व इस यात्रा की सफलता से भयभीत और बौखलाए हुए हैं। यदि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समय रहते प्रभावी कदम न उठाए गए, तो ये आतंकी ताकतें राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुँचा सकती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन फरीदाबाद से 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किए गए, उसी दिन धीरेंद्र शास्त्री जी की पदयात्रा उसी क्षेत्र से गुजर रही थी। यह मात्र संयोग नहीं, बल्कि इस बात का संकेत है कि आतंकी तत्व उन धार्मिक आंदोलनों को निशाना बना रहे हैं, जो भारत को सनातन एकता और राष्ट्रीय शक्ति के मंच पर जोड़ रहे हैं। इसलिए आवश्यक है कि केंद्र सरकार तुरंत केंद्रीय जांच एजेंसियों से विस्तृत जांच करवाए और पदयात्रा को विशेष सुरक्षा प्रदान करे।
प्रो. ख्याला ने कहा कि दिल्ली धमाका और फरीदाबाद से विस्फोटकों की बरामदगी किसी बड़े अंतरराज्यीय और सीमा-पार षड्यंत्र की ओर इशारा करती है। पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को अस्थिर करने की नीति पर चल रहा है और अब वह दिल्ली के दिल तक अपनी नापाक हरकतें फैलाने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिए गए त्वरित निर्देशों का स्वागत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर राष्ट्र सुरक्षा को अटूट बनाया जाए।
प्रो. ख्याला ने अंत में कहा —
“आतंकवाद का मनोबल तब तक ऊँचा नहीं रह सकता, जब तक हर भारतीय अपने भीतर के वीर को जगाए रखे। दिल्ली के मासूमों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।”
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सभी राष्ट्रवादी आंदोलनों और धार्मिक एकता यात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी आतंकी तत्व इनके मार्ग में बाधा न डाल सके।




