केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ई-सिनेप्रमाण पोर्टल पर मल्टीलिंगुअल मॉड्यूल किया शुरू  

14 November, 2025, 10:26 pm

 



मुंबई/ चंडीगढ़ , 14 नवंबर :  भारतीय फिल्म उद्योग के लिए प्रमाणन प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बनाने के उद्देश्य से, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बहुभाषी मॉड्यूल अब ई-सिनेप्रमान पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है।

मौजूदा प्रक्रिया के अतिरिक्त शुरू की गई इस वैकल्पिक सुविधा का उद्देश्य विभिन्न भारतीय भाषाओं में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के प्रमाणन को सुव्यवस्थित और सरल बनाना है। इस सुविधा के माध्यम से आवेदक एक एकीकृत आवेदन द्वारा कई भारतीय भाषाओं में फ़िल्में जमा कर सकेंगे।

इस मॉड्यूल के तहत प्रमाणित प्रत्येक फ़िल्म को एक मल्टीलिंगुअल प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसमें प्रमाणित सभी भाषाओं का स्पष्ट उल्लेख होगा।

मल्टीलिंगुअल फ़िल्म प्रमाणन पहल का उद्देश्य बहुभाषीय रिलीज़ के लिए बनाई जा रही फ़िल्मों की प्रमाणन प्रक्रिया को सरल बनाना है। यह पैन-इंडिया सिनेमा के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म निर्माताओं को एक ऐसा एकीकृत तंत्र प्रदान करती है, जो विविध भाषाई दर्शकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

मल्टीलिंगुअल फ़िल्म प्रमाणन की मुख्य विशेषताएँ:

• ई-सिनेप्रमाण पोर्टल के माध्यम से एक ही आवेदन में सभी भाषा संस्करणों के लिए एक साथ आवेदन की सुविधा।
• एकल प्रमाणपत्र का निर्गमन, जिसमें सभी प्रमाणित भाषाओं का उल्लेख होगा।
• आवेदन की प्रक्रिया एक ही क्षेत्रीय कार्यालय (रीजनल ऑफिस) द्वारा की जाएगी।

केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड फ़िल्म उद्योग की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप प्रमाणन प्रक्रिया में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।