"पंजाब गैंगस्टर और अराजकता के हवाले” — तरुण चुग
.jpeg)
चंडीगढ़ : 16 नवंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि फिरोजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई नृशंस हत्या ने यह साफ कर दिया है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची। चुग ने कहा कि नवीन अरोड़ा जैसे समर्पित राष्ट्रवादी कार्यकर्ता की हत्या कोई सामान्य अपराध नहीं है, बल्कि पंजाब की शांति, सामाजिक ताने-बाने और नागरिकों की सुरक्षा पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे बिना किसी भय के खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, और सरकार कहीं दिखाई नहीं देती।
चुग ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर दिल्ली से आए अपने तिहाड़ रिटर्न आकाओं की सेवा में लगे हुए हैं। जब पंजाब भय और अराजकता में डूबा हुआ है, उस समय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता जनता नहीं, बल्कि दिल्ली दरबार बना हुआ है। चुग ने कहा कि यह सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बजाय राजनीतिक सौदों और सत्ता बचाने की चिंता में उलझी है, जबकि पंजाब के लोग बढ़ते अपराधों के दहशत में जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगस्टर, तत्त्ववादी समूह और अपराधी पूरी तरह बेलगाम घूम रहे हैं। व्यापारी डरे हुए हैं, परिवार असहाय महसूस कर रहे हैं और आम नागरिकों के मन में गहरा आक्रोश है। आम आदमी पार्टी की नाकामी, प्रशासनिक ढिलाई और पूरी तरह विफल शासन व्यवस्था ने पंजाब को एक खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार बयान देती है, प्रेस कांफ्रेंस करती है, मगर जमीन पर कार्रवाई का नामोनिशान नहीं है। पंजाब बिना कप्तान की नाव की तरह दिशाहीन हो चुका है।
तरुण चुग ने नवीन अरोड़ा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, गैंगस्टर नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई शुरू करे और राज्य को इस अराजकता से बाहर निकाले। उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी सरकार अब भी नहीं जागी, तो पंजाब की जनता उन्हें राजनीतिक रूप से वह कठोर जवाब देगी जिसकी वे पूरी तरह हकदार हैं।




