धर्म रक्षक यात्रा गुरुद्वारा दमदमा साहिब से गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब तक संपन्न

16 November, 2025, 9:41 pm

 

नई दिल्ली, 16 नवंबर: नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती से प्रारंभ हुई धर्म रक्षक यात्रा आज दिल्ली में नगर कीर्तन के रूप में गुरुद्वारा दमदमा साहिब से शुरू होकर दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से होती हुई गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में आकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि यह यात्रा आज गुरुद्वारा दमदमा साहिब से आरंभ हुई और राजदूत होटल, भोगल, गुरुद्वारा साहिब जंगपुरा एक्स, डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर, लाजपत नगर-1, गुरुद्वारा साहिब कृष्णा मार्केट, लाजपत नगर-2, सेंट्रल मार्केट बाटा चौक, लाल शाही मार्केट, रिंग रोड, गढ़ी, संत नगर, नेहरू प्लेस चौक, कालकाजी मेन रोड, गोविंदपुरी, भगत रविदास मार्ग, डी.डी.ए. फ्लैट्स गुरुद्वारा साहिब कालकाजी, अलकनंदा, ग्रेटर कैलाश पार्ट 2, सी.आर. पार्क रोड, आउटर रिंग रोड, मालवीय नगर, शिवालिक रोड, आउटर रिंग रोड, सफदरजंग, ग्रीन पार्क, गौतम नगर, अर्जुन नगर, हयात होटल रोड, सरोजिनी नगर से होते हुए गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुँची।

उन्होंने बताया कि रास्ते में संगतों ने नगर कीर्तन का बेहद श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वागत किया और फूलों की वर्षा करके कीर्तन में शामिल संगत का मान-सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि संगतों में नगर कीर्तन को लेकर अत्यंत उत्साह था और सभी ने पूरे सम्मान और आस्था के साथ निहाल होकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस नगर कीर्तन के दिल्ली भर में स्वागत और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गुरु साहिबान, श्री गुरु ग्रंथ साहिब और गुर इतिहास सर्वोपरि हैं और हम हमेशा पूर्ण समर्पण के साथ इनसे जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाते रहे हैं और आगे भी बढ़ाते रहेंगे।