बुंडेसलीगा: आखिरी पल में फैबियो विएरा का गोल, हैम्बर्ग ने स्टटगार्ट को 2-1 से हराया, वोल्फ्सबर्ग-फ्रैंकफर्ट 1-1 से ड्रॉ
-min.jpeg)
बर्लिन (dpa) — फैबियो विएरा ने इंजरी टाइम में अपना पहला बुंडेसलीगा गोल दागते हुए SV हैम्बर्ग को VfB स्टटगार्ट के खिलाफ 2-1 की अहम घरेलू जीत दिला दी। यह हैम्बर्ग की पिछले छह लीग मैचों में पहली जीत है।
मैच का पहला गोल रॉबर्ट ग्लाट्ज़ेल ने किया, जिसके बाद स्टटगार्ट के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी डेनिज़ उन्दाव ने लगातार तीसरे मैच में गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच जैसे ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तभी एक तेज काउंटर अटैक में पुर्तगाली मिडफील्डर फैबियो विएरा ने इंजरी टाइम में विजयी गोल दाग दिया और वोल्क्सपार्क स्टेडियम खुशी से झूम उठा।
मैच के दौरान 81वें मिनट में हैम्बर्ग के खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर रोसिंग-लेलेसीट को दूसरा येलो कार्ड मिलने के बाद रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे हैम्बर्ग 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल की और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, स्टटगार्ट जीत के साथ चौथे स्थान पर जा सकता था, लेकिन अब छठे स्थान पर बना हुआ है।
हैम्बर्ग के कोच मर्लिन पोल्ज़िन ने कहा,
“यह फुटबॉल का एक बहुत खास दोपहर था। हम सभी एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और टीम के विकास को देखकर मुझे गर्व हो रहा है।”
वोल्फ्सबर्ग और आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ
दूसरे मुकाबले में वोल्फ्सबर्ग और सातवें स्थान पर मौजूद आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। वोल्फ्सबर्ग को जीत से महज़ एक विवादित पेनल्टी ने रोक दिया, जो स्टॉपेज टाइम में वीएआर (VAR) के जरिए फ्रैंकफर्ट को दी गई।
डेनिस वाव्रो पर आर्थर थिएट के खिलाफ फाउल का आरोप लगाया गया, जिसे कई फुटबॉल विशेषज्ञों ने कठोर फैसला बताया। मिची बटशुआयी ने पेनल्टी को गोल में बदला।
इससे पहले आरोन जेन्टनर ने वोल्फ्सबर्ग को शानदार वॉली के जरिए बढ़त दिलाई थी। वोल्फ्सबर्ग अभी भी 15वें स्थान पर बना हुआ है।
डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन ने फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“अगर ये पेनल्टी है तो हर मैच में 10 पेनल्टी दी जानी चाहिए।”
माइंज की बड़ी हार, फ्रीबर्ग ने 4-0 से रौंदा
फ्रीबर्ग ने माइंज को 4-0 से करारी शिकस्त दी। मैच के 28वें मिनट में माइंज के पॉल नेबेल को खतरनाक टैकल के लिए रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हो गई।
लुकास क्यूलर और विसेंज़ो ग्रिफो के गोलों से फ्रीबर्ग ने पहले हाफ में ही मजबूत पकड़ बना ली थी, जबकि दूसरे हाफ में जोहान मैनजांबी और पैट्रिक ओस्टेरहागे ने भी गोल दागे।
यह माइंज का लगातार आठवां मैच रहा जिसमें वह जीत हासिल नहीं कर सकी, और अब वह तालिका में सबसे नीचे से एक अंक पीछे चल रही है।
हैम्बर्ग में फैंस का विरोध प्रदर्शन भी
मैच से पहले हैम्बर्ग के करीब 8,000 प्रशंसकों ने स्टेडियम में प्रस्तावित सरकारी सुरक्षा नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया। पिछले कुछ हफ्तों से बुंडेसलीगा के कई स्टेडियमों में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।




