जर्मनी में दक्षिणपंथी AfD युवा संगठन की स्थापना के दौरान हिंसक विरोध, हेस्से के गृह मंत्री ने की कड़ी निंदा

माइंज, जर्मनी (dpa) – पश्चिमी जर्मनी के हेस्से राज्य के गृह मंत्री रोमन पोसेक ने रविवार को दक्षिणपंथी वैकल्पिक पार्टी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ (AfD) की नई युवा इकाई ‘जनरेशन डॉयचलैंड’ (GD) के गठन के दौरान हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों की कड़ी निंदा की और पुलिस की सराहना की।
पोसेक ने कहा, “अगर पुलिस मौजूद नहीं होती, तो गीसेन शहर में हालात बेहद हिंसक हो जाते और नागरिक युद्ध जैसी स्थिति बन सकती थी।” शनिवार को गीसेन शहर में AfD ने अपने युवा संगठन ‘जनरेशन डॉयचलैंड’ की स्थापना की, जिसका विपक्षी संगठनों और वामपंथी समूहों ने जोरदार विरोध किया।
करीब 90,000 की आबादी वाले इस विश्वविद्यालय शहर में शनिवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और कई रास्तों को जाम कर दिया, ताकि संगठन के गठन को रोका जा सके।
हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण सभा की स्वतंत्रता और वहां मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी। गृह मंत्री पोसेक ने कहा कि अधिकांश प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण थे, लेकिन कुछ स्थानों पर “हिंसा की गंभीर आशंका” बनी रही।
क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के नेता पोसेक ने चेतावनी देते हुए कहा, “हिंसा और अराजकता जैसी घटनाएं अंततः AfD के ही पक्ष में जाती हैं।” उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराने और शांति बनाए रखने की अपील की।




