केजरीवाल सरकार का दोहरा चेहरा पंजाब के सामने पूरी तरह बेनक़ाब : तरूण चुग

चंडीगढ़, : 02 दिसंबर 2025 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार की राजनीति आज जिस नैतिक दिवालियापन पर पहुंच चुकी है, उसका सबसे घिनौना उदाहरण खडूर साहिब के आप विधायक मनजींदर सिंह लालपुरा को ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की ज़िला कमेटी में शामिल कर दिखाया है है। चुग ने कहा कि अपराधियों को बचाना और उन्हें प्रोत्साहित करना आप की नई राजनीतिक संस्कृति बन चुकी है।
चुग ने कहा कि यह वही विधायक है जिसे अदालत ने 2022 में एक दलित महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में दोषी करार देकर सज़ा सुनाई थी। मामला दर्ज हुआ, चार्जशीट दायर हुई, पूरे ट्रायल में सबूत पेश हुए और कोर्ट के स्पष्ट आदेश में लालपुरा दोषी पाए गए। लेकिन आप सरकार के लिए दलित महिला की इज्जत से ज़्यादा “अपने विधायक का बचाव” ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुआ।
चुग ने कहा कि केजरीवाल कैमरे पर रोज़ दलित सम्मान और महिला सुरक्षा की कसम खाते हैं, लेकिन जैसे ही अपने दोषी विधायक की बात आती है, वे ताला लगा लेते हैं। उन्होंने जोड़ा कि दोगलेपन की इससे बड़ी मिसाल नहीं मिल सकती, जिस शख्स ने एक दलित महिला को प्रताड़ित किया, उसी को आप सरकार चुनावी प्रक्रिया का ज़िम्मेदार बनाती है। यह कोई चूक नहीं, बल्कि आप की सोच और चरित्र का असली चेहरा है।
तरूण चुग ने कहा कि आप की राजनीति में महिलाओं की सुरक्षा और दलित समाज का सम्मान सिर्फ़ पोस्टरों और भाषणों तक सीमित है। ज़मीन पर सच्चाई यह है कि पार्टी आरोपी और दोषी विधायकों को बचाती है, उन्हें संरक्षण देती है और अब तो खुलेआम उन्हें पद भी दे रही है। चुग ने कहा कि पंजाब की जनता समझ चुकी है कि महिला सुरक्षा और दलित सम्मान आम आदमी पार्टी के लिए महज़ ड्रामा है।
चुग ने कहा कि पंजाब ऐसे दोहरे चरित्र वाली, दलित–महिला विरोधी मानसिकता रखने वाली पार्टी को कभी माफ़ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि “पंजाब की जनता बहुत समझदार है। जिस पार्टी में अपराधियों को जिम्मेदारियां बांटी जाती हों और पीड़ित को न्याय नहीं मिलता हो, उस पार्टी को पंजाब आने वाले चुनावों में करारा जवाब देगा।”




