गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में “Investigation Abroad” विषय परमीटिंग का आयोजन।

गुरुग्राम: 02 दिसम्बर 2025
आज दिनाँक 02.12.2025 को श्री विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक जांच एवं विदेशों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी प्रक्रिया पर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस बैठक में CBI की International Police Cooperation Unit (IPCU) से आए डीएसपी श्री विपिन कुमार मित्तल ने “Investigation Abroad” विषय पर विस्तृत और उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस बैठक में EOW (Economic Offences Wing) के कंसलटेंट भी उपस्थित रहे।
▪️इस सत्र में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई:-
1. विदेश भागे अपराधियों की जांच एवं गिरफ्तारी संबंधी प्रक्रिया: श्री मित्तल DSP ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय कानूनी सहयोग के माध्यम से विदेश में छिपे अपराधियों का पता लगाकर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
उन्होंने विभिन्न देशों के साथ सहयोग तंत्र, संपर्क बिंदुओं और समयबद्ध कार्यवाही की महत्ता की भी विस्तृत जानकारी सांझा की।
2. इंटरपोल नोटिसों की भूमिका: इस दौरान निम्न इंटरपोल नोटिसों के उद्देश्य, महत्व और जारी करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया: रेड कॉर्नर नोटिस,ब्लू कॉर्नर नोटिस, अन्य इंटरपोल नोटिस:किस परिस्थिति में कौन-सा नोटिस जारी किया जा सकता है तथा यह कैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों के लोकेशन ट्रैकिंग एवं गिरफ्तारी में सहायक होते हैं।
3. LR, MLAT आदि की प्रक्रिया: व्याख्यान में Letter Rogatory (LR) और Mutual Legal Assistance Treaty (MLAT) के माध्यम से विदेशों से जानकारी, बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल साक्ष्य तथा अभियोजन हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने की विस्तृत प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
इस मीटिंग में श्रीमती संगीता कालिया IPS (Joint CP, Gurugram), गुरुग्राम पुलिस के सभी DCsP, सभी ACsP, सभी साईबर अपराध थानों के SHsO, EOW-I, EOW-II के इंचार्ज व अनुसन्धान अधिकारी तथा जिला गुरुग्राम के विभिन्न थानों के अनुसन्धान अधिकारी/ प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर्स सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए, जिनके द्वारा मीटिंग के मुख्य प्रवक्ता DSP मित्तल से उपरोक्त विषयों पर आधारित विभिन्न प्रश्न पूछे गए और श्री मित्तल ने उनके प्रश्नों का विस्तृत उत्तर/समाधान बताया।
इस सत्र ने गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों की अंतर्राष्ट्रीय जांच संबंधी समझ को और मजबूत किया। विदेशों में फरार अपराधियों की ट्रैकिंग, लोकेशन, डिटेंशन और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश स्पष्ट हुए तथा इस मीटिंग के अंत में श्री विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने श्री मित्तल का आभार व्यक्त किया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जांच में प्राप्त ज्ञान को अपने कार्य में लागू करें।




