रोहित धनखड़ हत्याकांड पर प्रशासन की ढिलाई को लेकर खाप व पंचायतों की कड़ी नाराज़गी

रोहतक : 3 दिसंबर
रोहित धनखड़ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय धनखड़ खाप , हरियाणा धनखड़ खाप, हुमायूंपुर व बखेता गांव की संयुक्त पंचायत, परिजन एवं क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधि दादी पिलासन धाम गांव हुमायूंपुर में एकजुट होकर गंभीर चिंता और आक्रोश व्यक्त किया ।
दोनों गांवों और खाप प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि आईजी रोहतक ने 48 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन 48 घंटे पूरे होने को है अभी तक कोई भी दोषी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जो किए गए हैं वह दूल्हे के परिवार से किए गए हैं जिन दोषियों का एफआईआर में नाम है व अन्य 15 से 20 अपराधी हैं उनमें से कोई भी गिरफ्तार नहीं किया गया। यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही और ढीले रवैये को दर्शाता है, जिसकी पंचायतों और खापों ने कड़ी निंदा की है।
राष्ट्रीय धनखड़ खाप के अध्यक्ष रणवीर धनखड़ ने कहा कि
4 दिसंबर को पूरे होंगे 48 घंटे
यदि कल तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी या किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं दी जाती है, तो 5 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे आईजी रोहतक से दोनों गांवों की संयुक्त कमेटी, खाप प्रतिनिधि और परिवार के सदस्य 5 दिसंबर, सुबह 10:00 बजे आईजी रोहतक से मुलाकात करेंगे और पूछेंगे कि अभी तक क्या कार्रवाई हुई है, किस स्तर पर जांच रुकी हुई है, और आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए।
कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा निर्णय
स्वर जातीय धनखड़ खाप 12 के प्रधान शमशेर धनखड़ ने कहा कि यदि आईजी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता या अभी भी कार्रवाई न के बराबर रहती है, तो खाप, पंचायत और सामाजिक प्रतिनिधियों की संयुक्त कमेटी
अगली रणनीति घोषित करेगी, जिसमें सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय भी शामिल हो सकता है।
हुमायूंपुर और बखेता गांव के सरपंच ने कहा कि रोहित के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गांव, खाप और समाज अब किसी भी स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है। परिवार और समाज का कहना है कि “अब और इंतजार नहीं — न्याय चाहिए, और तुरंत चाहिए।” किसी निर्दोष को जानबूझकर कार्रवाई दिखाने के लिए ना पकड़ा जाए और दोषी को छोड़ ना जाए । अगर यही रोहित किसी बड़े अधिकारी या राजनेता का बेटा होता तो अभी तक प्रशासन पाताल से भी दोषियों को निकाल कर ले आता लेकिन ऐसा किसका हाथ है की एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई दोषी नहीं पकड़ा गया , क्या हमारा प्रशासन इतना ढीला हो चुका है कि जब तक सड़कों पर नहीं उतरेंगे तब तक कार्रवाई व न्याय नहीं मिलेगा ।
खाप पंचायत में मौजूद हजारों ग्राम वासियों ने एक स्वर में कहा कि पूरी 36 बिरादरी रोहित धनखड़ के परिवार के साथ खड़ी है और जैसा ही कमेटी आदेश करेंगी न केवल दोनों गांव बल्कि पूरे प्रदेश की सभी खापों को इकट्ठा करके बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।




