मान सरकार के झूठे दावों की पोल फिर खुली: मलोट में खुली बिक्री : चुग

चंडीगढ़: 8 दिसम्बर 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि मलोट में खुलेआम चिट्टा बिकना भगवंत मान की पंजाब को नशा-मुक्त बनाने के सभी दावों को पूरी तरह झूठा साबित करता है। उन्होंने कहा कि बाबा दीप सिंह नगर, पटेल नगर और छज्जघर मोहल्ला जैसे इलाकों में जिस तरह चिट्टा चीनी की तरह बिक रहा है, वह आप सरकार के पिछले पौने चार साल के झूठ और फरेब की असलियत दिखाता है।
मलोट के सम्बन्ध मीडिया में आई रिपोर्ट के आधार पर चुग ने कहा कि दर्जनों घरों में चिट्टे का कारोबार होना इस बात का प्रमाण है कि मान सरकार का नशा मुक्ति अभियान केवल पीआर स्टंट और दिखावा था। कुछ महीने पहले मान सरकार ने ‘युद्ध नशियाँ विरुद्ध’ का प्रचार कर ऐसा माहौल बनाया जैसे पंजाब नशा-मुक्त हो गया है, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल उलट है। दीवारों पर “चिट्टा यहाँ बिकता है” लिखे होना प्रशासन की पूरी नाकामी को सामने लाता है।
चुग ने कहा कि आप नेता भाषणों, वादों और प्रचार में तो बहुत आगे हैं, पर पंजाब को नशे से बचाने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले कहा था कि वे 24 घंटे में नशा खत्म कर देंगे। उनकी खुद की डेडलाइन कब की समाप्त हो चुकी है जबकि पंजाब में नशे का नेटवर्क दिन-प्रतिदिन और मजबूत होता जा रहा है।
चुग ने कहा कि मलोट में चिट्टे की खुली बिक्री केवल कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं बल्कि पंजाब के युवाओं के भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। यदि तुरंत कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो पंजाब का युवा वर्ग इस नशे की चपेट में और बर्बाद होता जाएगा और मान सरकार केवल कागज़ी उपलब्धियों का ढोंग करती रहेगी।




