पंजाब सरकार की दक्षिण कोरिया को बड़ी पेशकश

चंडीगढ़, 8 दिसंबर।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दक्षिण कोरिया के दौरे के दौरान वहां की प्रमुख कंपनियों को पंजाब में निवेश का बुलावा दिया। मुख्यमंत्री ने Daewoo E&C, GS Engineering & Construction (GS E&C), Nongshim, Korea Defence Industry Association (KDIA) और Seoul Business Agency (SBA) जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ अहम बैठकों में रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की।
नवीकरणीय ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
Daewoo E&C के चेयरमैन जंग वोन जू के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ऑफशोर विंड फार्म, सोलर पावर प्लांट और हाइड्रोजन उत्पादन परियोजनाओं में सहयोग का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही LNG टर्मिनल, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, उर्वरक संयंत्र, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और आधुनिक आवासीय ढांचे के विकास में साझा भागीदारी की बात कही।
उन्होंने मॉड्यूलर और प्री-फैब्रिकेटेड निर्माण तकनीक के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर भी जोर दिया ताकि किफायती और तेज निर्माण संभव हो सके। साथ ही ईएसजी (ESG) और ग्रीन हाइड्रोजन पहल में जॉइंट वेंचर के प्रस्ताव भी रखे गए।
GS E&C से रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट सिटी साझेदारी
GS इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन के वाइस प्रेसिडेंट यंग हा रयू के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने सोलर, पवन और हाइड्रोजन ऊर्जा के साथ-साथ सड़क, पुल व स्मार्ट सिटी विकास में साझेदारी की बात कही। उन्होंने साफ ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को पंजाब के औद्योगिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।
फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में बड़ी संभावनाएं
Nongshim Holdings के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश के अवसरों को रेखांकित किया। उन्होंने भारतीय स्वाद के अनुसार नए इंस्टेंट नूडल फ्लेवर विकसित करने, ई-कॉमर्स और सुपरमार्केट चैनल का विस्तार करने तथा पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग पर स्थानीय सप्लायर्स के साथ साझेदारी का प्रस्ताव दिया। साथ ही प्लांट-बेस्ड फूड और दीर्घायु खाद्य पदार्थों पर संयुक्त शोध पर भी चर्चा हुई।
डिफेंस और साइबर सुरक्षा में सहयोग की पहल
कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन (KDIA) के वाइस चेयरमैन ली सुंग क्यु के साथ बैठक में रक्षा उत्पादन, अत्याधुनिक तकनीक, एआई, रोबोटिक्स और अनमैन्ड सिस्टम्स में सहयोग की संभावना पर विचार हुआ। मुख्यमंत्री ने रक्षा इंजीनियरिंग में कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।
स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी इनोवेशन पर चर्चा
Seoul Business Agency (SBA) के डायरेक्टर जोंग वू किम से बातचीत में स्टार्टअप इनक्यूबेशन, एक्सपोर्ट सपोर्ट और ग्लोबल मार्केटिंग में सहयोग पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने पंजाब के स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए कोरिया के सहयोग की आवश्यकता जताई।
राउंडटेबल में पंजाब बना निवेशकों की पहली पसंद
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर आयोजित राउंडटेबल बैठक में मुख्यमंत्री ने कई कोरियाई कंपनियों और संगठनों – जैसे KITA, KOTRA, KAR, BKL, SK Securities, KIET आदि के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पंजाब में लागू यूनिफाइड रेगुलेटर सिस्टम और औद्योगिक सुधारों की जानकारी देते हुए राज्य को सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया।
कोरिया के ‘सिलिकॉन वैली’ का किया दौरा
मुख्यमंत्री ने पंग्यो टेक्नो वैली (Pangyo Techno Valley) का भी दौरा किया, जिसे “कोरिया की सिलिकॉन वैली” कहा जाता है। वहां 1,780 से अधिक कंपनियां, 83,000 प्रोफेशनल और 25,000 शोधकर्ता कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि पंग्यो के इनोवेशन मॉडल को मोहाली में लागू कर पंजाब के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूत किया जा सकता है।
2026 निवेशक समिट की तैयारी तेज
भगवंत मान ने कहा कि सियोल रोड शो के जरिए पंजाब और कोरिया के बीच सहयोग के नए रास्ते खुले हैं। यह दौरा 2026 में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी की दिशा में एक बड़ा कदम है, जहां दुनिया भर के निवेशकों को पंजाब की औद्योगिक संभावनाओं से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार वैश्विक कंपनियों के लिए एक सुरक्षित, पारदर्शी और अनुकूल निवेश माहौल देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




