2026 में जर्मनी में 6.93 लाख फुली इलेक्ट्रिक कारों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान

8 December, 2025, 9:29 pm

 

बर्लिन (dpa)। जर्मनी में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जर्मन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एसोसिएशन (VDA) के मुताबिक, वर्ष 2026 में लगभग 6,93,000 नई बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEVs) के रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है। यह आंकड़ा 2025 के अनुमानित रजिस्ट्रेशन से लगभग 30 प्रतिशत अधिक है।

VDA ने यह अनुमान सरकार द्वारा निजी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए प्रस्तावित प्रोत्साहन योजनाओं (EV सब्सिडी) के आधार पर लगाया है। हालांकि, यह अनुमान इंटरनेशनल मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के आकलन से थोड़ा कम है, जिसने 2026 में करीब 7,40,000 फुली इलेक्ट्रिक कारों के रजिस्ट्रेशन का दावा किया है।

प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों में गिरावट का अनुमान

VDA के अनुसार, प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों के रजिस्ट्रेशन में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। वर्ष 2026 में करीब 2,86,000 प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान है, जो 2025 की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत कम होगा।

हालांकि, अगर BEV और अन्य इलेक्ट्रिक-असिस्टेड ड्राइवट्रेन (जैसे हाइब्रिड) वाहनों को जोड़ा जाए, तो 2026 में लगभग 10 लाख इलेक्ट्रिक-असिस्टेड वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं।

कुल ऑटो बाजार में मामूली सुधार

जहां इलेक्ट्रिक कारों में बढ़ोतरी का रुझान दिख रहा है, वहीं कुल यात्री वाहन बाजार में केवल हल्का सुधार ही देखने को मिलेगा। VDA का अनुमान है कि 2026 में सभी तरह के ड्राइवट्रेन (पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक) को मिलाकर करीब 29 लाख नए वाहन रजिस्टर होंगे। यह 2025 की तुलना में केवल 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

यह आंकड़ा हालांकि अभी भी 2019 के प्री-कोविड स्तर से काफी कम है, जब अकेले जर्मनी में 36 लाख नई कारों के रजिस्ट्रेशन हुए थे।

विशेषज्ञों की राय

ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि:

  • सरकार की ईवी सब्सिडी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अहम भूमिका निभाएगा।

  • पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक कारों की ओर ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।

  • हालांकि, महंगाई, ब्याज दरें और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता कुल ऑटो बाजार की रफ्तार को सीमित कर सकती हैं।

जर्मनी में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य मजबूत दिखाई दे रहा है, लेकिन कुल ऑटो इंडस्ट्री अभी भी पूरी तरह से महामारी-पूर्व स्तर पर नहीं लौट सकी है। 2026 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक अहम वर्ष साबित हो सकता है।