जिंदल स्टील (Jindal Steel) बना देश का सबसे बड़ा हीट ट्रीटमेंट प्लेयर, मासिक क्षमता 60,000 टन 

11 December, 2025, 7:40 pm


बेंगलुरु ,11 दिसंबर 2025 जिंदल स्टील (Jindal Steel) लिमिटेड  पूर्व नाम जिंदल स्टील एंड पावर(Jindal Steel and PowerLtd )   ने अपनी  विनिर्माण क्षमता में बड़ा विस्तार करते हुए भारत में सबसे बड़ी ही ट्रीटमेंट क्षमता हासिल कर ली है।‌ कंपनी ने अपनी मासिक हीट ट्रीटमेंट क्षमता को बढ़ाकर 60,000 टन कर दिया है। ‌ जिंदल स्टील लिमिटेड   (Jindal Steel) अब फर्नेस नॉर्मलाइज्ड FN और केच्ड  और टेंपर्ड (Q&T) दोनों श्रेणियां में विस्तृत उत्पाद रेंज उपलब्ध कराती है ।यह उन्नत सुविधा 6 मिमी से 200 मिमी मोटी और 5 मीटर तक चौड़ाई वाले स्टील प्लेट्स को प्रोसेस करने में सक्षम है। इस गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए जिंदल स्टील (Jindal Steel)  ने अत्यधिक DUBONG तकनीक अपनाई है ।‌ इस तकनीक के द्वारा प्लेट्स में समान तापमान और एक समान गुण सुनिश्चित किया जाता है ।

"आत्मनिर्भर भारत" को मिलेगी मजबूती 
उन्नत तकनीक के साथ अब जिंदल स्टील (Jindal Steel) ऐसे हाई-एंड और उत्पाद भारत में ही तैयार कर रहा है, जिन्हें  पहले आयात किया जाता था ।इससे भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ रहा है। ‌ जिंदल स्टील लिमिटेड(Jindal Steel)  के पोर्टफोलियो में शामिल‌ है।
1. 2000 MPa और उससे अधिक की क्षमता वाले हाई स्ट्रैंथ Q&T  उत्पाद
2, 600 BHN से अधिक की क्षमता वाले एब्रेशन रेजिस्टेंस उत्पाद
3. आर्म्ड व्हीकल्स के लिए बैलिस्टिक प्रॉपर्टीज वाले डिफेंस ग्रेड उत्पाद 
4. टूल ,डाय और अलॉय स्टील, जिनकी सटीक सिमुलेशन आवश्यकताएं  महत्वपूर्ण होती हैं।


जिंदल स्टील  (Jindal Steel) में फ्लैट प्रोडक्ट्स के प्रमुख श्री एस के प्रधान ने कहा की जिंदल स्टील  (Jindal Steel) द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले हीट- ट्रीटेड प्लेट्स भारत की औद्योगिक प्रतिस्पर्धा को मजबूत बना रहे हैं। यह क्षमता विस्तार इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग ,ऊर्जा और हैवी मशीनरी क्षेत्र में भारतीय निर्माता को वैश्विक मानकों के अनुरूप विश्व स्तरीय उत्पाद बनाने में सक्षम बनाता है। इससे भारत की निर्यात क्षमता और वैश्विक औद्योगिक मौजूदगी भी लगातार बढ़ रही है। 


जिंदल स्टील  (Jindal Steel) के बारे में 
जिंदल स्टील लिमिटेड देश की अग्रणी एकीकृत स्टील कंपनियों में से एक है, जो अपने स्केल, दक्षता और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। कंपनी का माइन-टू- मेटल मॉडल इसे मजबूत आत्मनिर्भरता प्रदान करता है। ‌ कंपनी के अत्यधिक संयंत्र अंगुल, रायगढ़ और पतरातू में स्थित है, जबकि संचालन भारत और अफ्रीका के कई हिस्सों में फैला है। 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के निवेश के साथ जिंदल स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कुछ गुणवत्ता वाले स्टील समाधान प्रदान करता है।